पहला तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट-आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन) व्यापार शिखर सम्मेलन सिटी कन्वेंशन सेंटर, इम्फाल, मणिपुर में सम्पन हुआ. यह 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2016 तक आयोजित की गई थी.
इसका उद्देश्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में घरेलू और विदेशी कंपनियों से निवेश को आकर्षित करना था. इसके अलावा सरकार की एक्ट ईस्ट नीति (Act East Policy) के तहत आसियान देशों के साथ वाणिज्य संभावनाओ का पता लगाना भी एक पहलु था.
बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री तोफैल अहमद शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे, जबकि मणिपुर विधान सभा के स्पीकर थोकचोम लोकेश्वर सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की.
शिखर सम्मेलन का आयोजन मणिपुर के वाणिज्य विभाग ने विदेश मंत्रालय, पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय, इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स (आईसीसी) और सेवा उद्योग के इंडियन चैंबर (आईसीएसआई) के साथ मिलकर किया.
आसियान के सदस्य देश जैसे कि म्यांमार ,वियतनाम, कंबोडिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर और ब्रूनेई और देश के आठ पूर्वोत्तर राज्यों ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation