Current Affairs One Liners 10 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में India Energy Storage Week 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं.
किस केंद्रीय मंत्री ने India Energy Storage Week 2025 का उद्घाटन किया? – हर्ष मल्होत्रा
किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सर्वोच्च नागरिक उपाधि ‘Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis’ से सम्मानित किया? – नामीबिया
केंद्र ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित राज्यों को कितने करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है- 1,000 करोड़
Current Affairs Quiz 10 जुलाई 2025: आज के टॉप सवालों के साथ रहें पूरी तरह अपडेटेड!
हाल ही में किस राज्य ने शहरी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए डिजी-लक्ष्मी योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश
हाल ही में किस राज्य ने मच्छरों से लड़ने के लिए स्मार्ट एआई सिस्टम लॉन्च किया- आंध्र प्रदेश
नई दिल्ली में “ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के संचालन और रखरखाव के लिए नीतिगत ढांचे” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation