टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 12 अगस्त 2017 के अंतर्गत शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा', परमाणु हथियारों के निषेध, भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र, मूक बधिर लोगों हेतु राष्ट्रगान शामिल है.
पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' का निधन
पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' की उपाधि से सम्मानित डॉक्टर रूथ फ़ॉ का 87 वर्ष की अवस्था में कराची के अस्पताल में निधन हो गया है. फ़ॉ ने अपना पूरा जीवन पाकिस्तान में कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए काम करते हुए बिताया. डॉ. फ़ॉ भले ही जर्मनी में पैदा हुई. डॉ. फ़ॉ ने साल 1960 में पाकिस्तान में कुष्ठ रोग पहली बार देखा और उसके बाद वह देशभर में क्लिनिक स्थापित करने का मक़सद लेकर लौटीं.
परमाणु हथियारों के निषेध पर संयुक्त राष्ट्र संधि : विश्लेषण
संयुक्त राष्ट्र द्वारा परमाणु हथियारों के निषेध पर की गयी संधि के शर्तों स्वीकार करते हुए परमाणु हथियारों को व्यापक रूप से समाप्त करने के लिए पहला कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय समझौता किया है.
जो राष्ट्र इस संधि में शामिल हैं, उनके विकास, परीक्षण, उत्पादन आदि गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. इसके अतिरिक्त यह संधि उपर्युक्त निषिद्ध गतिविधियों में सहायता करने और प्रोत्साहन देने को भी प्रतिबंधित करती है.
उत्तर प्रदेश में 1000 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोलने हेतु समझौता
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 1000 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोलने की घोषणा की है. इस सम्बन्ध में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत भारत के फार्मा ब्यूरो पीएसयू (बीपीपीआई) ने भारत सरकार की तरफ से तथा उत्तर प्रदेश सरकार के व्यापक स्वास्थ्य और एकीकृत सेवा राज्य एजेंसी (एसएसीएचआईएस) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे ने सांकेतिक भाषा में भारतीय राष्ट्रगान वीडियो लांच किया
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे ने 10 अगस्त, 2017 को नई दिल्ली के फिल्म प्रभाग ऑडोटोरियम में सांकेतिक भाषा में तैयार किया गया भारतीय राष्ट्रगान वीडियो लांच किया. भारतीय राष्ट्रगान सांकेतिक भाषा में मूक बधिर लोगों हेतु तैयार किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation