पेरिस के मेयर एनी हिडाल्गो ने 9 फरवरी 2017 को शहर के सबसे महत्वपूर्ण स्मारक, एफिल टावर के चारों तरफ 2.5 मीटर उंची बुलेटप्रूफ ग्लास की दीवार बनाए जाने की घोषणा की.
आतंकवाद के खतरे से इस स्मारक को बचाने हेतु यह सुरक्षा उपाय किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष 60 लाख से भी अधिक लोग एफिल टावर को देखने आते हैं.
मुख्य विशेषताएं
• सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के आस–पास सुरक्षा के इंतजाम काफी पहले, 2012 में यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान ही सख्त कर दिए गए थे.
• जून 2016 में टावर के उत्तर और दक्षिण की तरफ अस्थायी रूप से मेटल की बाड़ लगाई गई. हालांकि, अब इन बाडों को स्थायी बनाया जा रहा है.
• 20 मिलियन यूरो की लागत से होने वाले इस काम का अगले शरद ऋतु तक पूरा होने की उम्मीद है.
• सुरक्षा उपाय शहर के व्यापक 300 मिलियन यूरो वाले नवीकरण योजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य आगामी 15 वर्षों में इस स्थान को आधुनिक बनाना है.
• इस पहल के बाद फ्रांस 2024 में आयोजित किए जाने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और 2015 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा.
• नवीकरण के अलावा, योजना में टावर के चारो तरफ पैदल यातायात को फिर से व्यवस्थित करना और रख– रखाव संबंधी अन्य कार्य करना भी शामिल है.
• शहर के अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य एक उन्नत यात्रा अनुभव प्रदान करना है जो कतार में खड़े होने में बर्बाद होने वाले समय को भी कम करेगा.
• प्रोजेक्ट को सिटी काउंसिल ने 31 जनवरी 2017 को मंजूरी प्रदान की.
पृष्ठभूमि
• एफिल टावर का निर्माण 1889 में मूल रूप से लोहे के एक अस्थायी संरचना के तौर पर पेरिस में हुए यूनिवर्सल एग्जिबिशन के प्रतीक के तौर पर किया गय.
• 1909 मे इसे तोड़े जाने की योजना बनाई गई और 1986 में इसमें प्रमुख साज– सज्जा की गई.
• स्मारक के पहले मंजिल को दो वर्ष बाद, कांच का फर्श लगाने के बाद, फिर से खोला गया. यह दो वर्षों तक चला.
• टावर को प्रत्येक सात वर्षों के बाद उसके मूल ग्रे रंग में रंगा जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 60 टन पेंट और 20 महीने लगते हैं.
• इस प्रसिद्ध संरचना के रख–रखाव पर वर्तमान में यह शरह करीब 13.7 मिलियन यूरो खर्च कर रहा है.
बीते दो वर्षों से अधिक समय से इस शहर और फ्रांस के अन्य हिस्सों में एक के बाद एक हुए आतंकी हमलों के बाद पेरिस शहर हाई अलर्ट पर है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation