ओला की डिजिटल भुगतान सुविधा ओला मनी के माध्यम अब सम्पूर्ण देश में भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) के पेट्रोल पंपों व एलपीजी वितरकों को भुगतान किया जा सकेगा. इस मामले में ओला मनी और बीपीसीएल के मध्य समझौता किया गया है.
केंद्र सरकार के कैशलेश इकोनॉमी और डिजिटल भुगतान अभियान को प्रोत्साहित करते हुए एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने अब ओला की डिजिटल भुगतान सुविधा 'ओला मनी' नाम से भी देश में सेवाएं देने का शुभारम्भ कर दिया है.
मुख्य तथ्य-
- नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ने के लिए रोज नए-नए उपाय खोज रही है.
- डिजिटल भुगतान की दिशा में अब एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला भी 'ओला मनी' के माध्यम से भुगतान प्राप्त करेगी.
- एप आधारित टैक्सी एग्रीगेटर कंपनी ओला ने अपनी ओला की डिजिटल भुगतान सुविधा (वॉलेट सर्विस) 'ओला मनी' हेतु सरकारी पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल से समझौता किया.
- डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी ओला मनी और बीपीसीएल की साझेदारी के बाद सम्बन्धित ड्राइवर्स और उपभोक्ता दोनों ही ईंधन और रसोई गैस की आवश्यकताओं हेतु भुगतान करने ओला मनी के साथ वेरीफोन सक्षम पीओएस उपकरणों की मदद से भुगतान कर पाएंगे.
- ओला मनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पल्लव सिंह के अनुसार कंपनी ने यह पहल सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ अवधारणा के समर्थन में की.
बीपीसीएल के बारे में -
- भारत भर में बीपीसीएल के 13,000 से अधिक पेट्रोल पंप व 4,500 रसोई गैस वितरक हैं.
- अब बीपीसीएल पंपों से फ्यूल लेने या एलपीजी सिलेंडर का भुगतान ओलामनी के जरिए किया जा सकेगा.
ओला मनी के बारे में-
डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी ओला मनी देशभर में 25 से अधिक प्रमुख उपयोगिताओं के बिल भुगतान हेतु 500 से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों पर स्वीकार किया जाता है.
ओला क्रेडिट-
- भारत की लोकप्रिय कैब सर्विस ओला ने गत माह 16 नवम्बर 2016 को अपनी नई पोस्टपेड सेवा 'ओला क्रेडिट' लॉन्च की.
- इसके माध्यम से ओला कैब यूज़र राइड लेने के बाद डिजिटल भुगतान कर सकते हैं.
- कंपनी के अनुसार ओला क्रेडिट फ़ीचर से कॉरपोरेट कर्मचारियों के साथ-साथ रेगुलर सवारियों को भी लाभ होगा.
- ओला क्रेडिट की इस सर्विस को एलएंडटी, सीमन्स और आईबीएम समेत कई दूसरी कंपनियों ने लिया.
- अब ओला ने 'ओला मनी' के माध्यम से बीपीसीएल के साथ समझौता किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation