पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 04 मई, 2021 को इंडियन ऑयल के टिकरीकलां टर्मिनल से यूज्ड कुकिंग ऑयल - UCO - बेस्ड बायोडीजल मिश्रित डीजल की पहली आपूर्ति को हरी झंडी दिखाई. इस आपूर्ति को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOIs) योजना के तहत लॉन्च किया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर बोलते हुए यह कहा कि, इस महामारी के बावजूद ईंधन लाइनों को चालू रखने में इसकी भूमिका के लिए तेल उद्योग का योगदान सराहनीय है. उन्होंने मौजूदा संकट के बीच देश को चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए महत्त्वपूर्ण सहायता देने के लिए OMCs की भी सराहना की.
उद्देश्य
पेट्रोलियम मंत्री ने यह बताया कि, यह पहल स्वदेशी बायोडीजल आपूर्ति को बढ़ावा देने, ग्रामीण रोजगार पैदा करने और आयात निर्भरता को कम करके देश को पर्याप्त आर्थिक लाभ प्रदान करेगी.
रुचियों की अभिव्यक्ति (EOI) योजना
• बायोडीजल में UCO के रूपांतरण और संग्रह के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और उद्यमिता के अवसरों को विकसित करने के लिए, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से रुचियों की अभिव्यक्ति की पहल की थी.
• यह योजना 10 अगस्त 2019 को यूज्ड कुकिंग ऑयल- UCO से उत्पादित बायो-डीजल की खरीद के लिए लॉन्च की गई थी.
• ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर इस तरह के रुचियों की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जारी करती हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने तेल विपणन कंपनियों की भूमिका की सराहना करते हुए यह कहा कि, 30 LOIs (लेटर ऑफ इंटेंट) पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
• इस योजना के पहले चरण में, 200 स्थानों के लिए, 10 अगस्त, 2019 से 09 नवंबर, 2020 के बीच रुचियों के 11 अभिव्यक्ति मंगाई गई थीं.
• पूरे देश में 300 स्थानों के लिए, ऐसे EOI के प्रकाशनों को एक और वर्ष के लिए अर्थात 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है.
• OMCs, इस पहल के तहत, 5 साल के लिए समय-समय पर मूल्य वृद्धि की गारंटी भी देती हैं. वे संभावित उद्यमियों को 10 साल की अवधि के लिए ऑफ-टेक गारंटी देती हैं.
बायोडीजल: एक वैकल्पिक ईंधन
बायोडीजल एक वैकल्पिक ईंधन है जो जीवाश्म डीजल के समान होता है. इस बायोडीजल का उत्पादन पशु वसा, वनस्पति तेल और खाना पकाने के अपशिष्ट तेल से किया जा सकता है.
बायोडीजल का एक प्रमुख लाभ इसकी कार्बन-तटस्थता है, जिसका अर्थ है कि तिलहन CO2 को उतनी ही मात्रा में अवशोषित करता है जितना कि, एक वाहन में ईंधन का दहन होने पर निकलता है. बायोडीजल भी पूरी तरह से गैर-विषैला और बायोडिग्रेडेबल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation