प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन में आत्मनिर्भर भारत के लिए नई रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 अगस्त 2020 को कही. रक्षा मंत्री ने एक कार्यक्रम में 101 हथियारों व रक्षा उपकरणों के आयात पर चरणबद्ध प्रतिबंध के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में बड़े और कड़े फैसले लिए जा रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार के विभिन्न विभाग और मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत की प्रधानमंत्री मोदी की पहल के प्रति गंभीरता से काम कर रहे हैं. यह स्वदेशी पर महात्मा गांधी के जोर को एक नया आयाम देने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भारत के आत्म सम्मान एवं संप्रभुता को किसी भी कीमत पर कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने आत्मनिर्भर पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने यह दिखाया कि यदि कोई देश आत्मनिर्भर नहीं है तो वह अपनी संप्रभुता का प्रभावी तरीके से हिफाजत करने में सक्षम नहीं हो सकता.
आत्मनिर्भर भारत की पहल
• रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के विभिन्न विभाग एवं मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत की इस पहल पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और यह स्वदेशी पर महात्मा गांधी के जोर को एक नया आयाम देने की कोशिश है.
• रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने भारत के आत्म सम्मान एवं संप्रभुता को किसी भी कीमत पर कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया.
• उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में एक आत्मनिर्भर भारत के लिये राष्ट्र के समक्ष एक नई रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे.
• रक्षा मंत्री ने कहा कि बड़ी हथियार प्रणालियां अब भारत में बनेंगी और देश रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनने के लिये इनके निर्यात की संभावना तलाशेगा. इस फैसले के बाद अगले छह-सात सालों में देशी रक्षा कंपनियों को चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा खरीदे के आर्डर मिलेंगे.
पृष्ठभूमि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर 2024 तक के लिए रोक लगाने की 09 अगस्त 2020 को घोषणा की. इनमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, मालवाहक विमान, पारंपरिक पनडुब्बियां और क्रूज मिसाइल शामिल हैं.
अलग-अलग श्रेणियों के हथियारों और उपकरणों के आयात पर चरणबद्ध तरीके से अगले चार साल में यह पाबंदी लागू होगी. रक्षामंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 12 मई को प्रधानमंत्री ने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की घोषणा के अनुरूप रक्षा मंत्रालय ने यह कदम उठाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation