प्रधानमंत्री मोदी विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता: गैलप इंटरनेशनल सर्वेक्षण

Jan 12, 2018, 15:54 IST

गैलप इंटरनेशनल द्वारा किये गये सर्वेक्षण में पहले स्थान पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुल मैक्रों और दूसरे स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल हैं तथा मोदी तीसरे स्थान पर हैं.

PM Narendra Modi ranks third in global ratings
PM Narendra Modi ranks third in global ratings

एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. गैलप इंटरनेशनल द्वारा विश्व के 50 देशों में किये गये इस सर्वेक्षण में यह तथ्य उजागर हुआ है.

इस सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता का स्थान हासिल किया.


गैलप इंटरनेशनल का सर्वेक्षण

•    गैलप इंटरनेशनल द्वारा किये गये सर्वेक्षण में पहले स्थान पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुल मैक्रों और दूसरे स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल हैं.

•    तीसरे स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं.

•    इस सर्वेक्षण में मैक्रों को 21, मर्केल को 20 और पीएम मोदी को 8 अंक मिले हैं.

•    इनके बाद 7 अंकों के साथ थेरेसा मे चौथे स्थान पर और 6 अंकों के साथ शी जिनपिंग पांचवे स्थान पर हैं.

modi on third position

 

•    गैलप इंटरनेशनल के अनुसार यह सर्वेक्षण 53,769 लोगों के बीच कराया गया था.

•    प्रत्येक देश से प्रतिनिधित्व के तौर पर 1,000 लोगों से आमने-सामने, ऑनलाइन या फिर फोन के जरिए सर्वेक्षण किया गया.

•    वर्ष 2017 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच यह सर्वेक्षण किया गया था.

•    इस सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 11वां स्थान हासिल हुआ जबकि सऊदी शासक तथा इज़राइल के प्रधानमंत्री क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर रहे.

गैलप इंटरनेशनल

गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन (जीआईए) सर्वेक्षण आयोजित कराने वाली संस्थाओं का एक संघ है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) में मौजूद है. इसकी स्थापना मई 1947 को की गयी थी. डॉ. जॉर्ज एच गैलप इस संस्था के पहले अध्यक्ष थे तथा 1984 में उनके निधन तक वे इसी पद पर रहे. गैलप इंटरनेशनल विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर वैश्विक सर्वेक्षण करवाता है तथा उनके परिणाम घोषित करता है. वर्तमान में गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन के पांच चयनित बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स हैं. मई 2017 में कांचो स्तोयखेव को इसका अध्यक्ष तथा माइकल नीत्शे इसके उपाध्यक्ष चुने गये.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News