पंजाब कैबिनेट ने ड्रग्स तस्करों को फांसी देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा

Jul 3, 2018, 10:12 IST

पंजाब सरकार ने राज्य में ड्रग्स के तस्करी पर फांसी दिए जाने हेतु प्रस्ताव मंजूरी किया तथा इस आशय पर केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा है.

Punjab cabinet approved death sentence for drugs smugglers
Punjab cabinet approved death sentence for drugs smugglers

पंजाब सरकार ने राज्य में ड्रग्स अर्थात नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने हेतु ड्रग तस्करों को फांसी देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. यदि केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो पंजाब में अवैध रूप से ड्रग्स की तस्करी करने पर लगाम लगाई जा सकती है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने इस आशय का प्रस्ताव 02 जुलाई 2018 को मंजूर किया.

कैबिनेट की औपचारिक बैठक से पहले अनौपचारिक विचार विमर्श भी हुआ. इसमें गृह विभाग और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कैबिनेट के सदस्यों को हालात से अवगत कराया गया. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनावों दौरान नशा एक बड़ा मुद्दा रहा था.

नशाखोरी नियंत्रण हेतु विशेष कार्यदल का गठन

•    कैबिनेट ने इसके अलावा गृह विभाग के एसीएस एनएस कलसी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यदल के गठन का फैसला भी किया जो कि रोजाना आधार पर नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करेगा.

•    यह विशेष कार्यदल अभियान की समीक्षा करने के साथ इसकी रणनीति को भी कारगर बनाने का काम करेगा.

•    इस कार्यदल में स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सतीश चंद्रा, कानून-व्यवस्था के पुलिस महानिदेशक ईश्वर सिंह, गुप्तचर पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता, एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एचएस सिद्धू इस कार्यदल में सदस्य होंगे.

पंजाब में ड्रग्स: सर्वेक्षण तथ्य

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पंजाब में कराये गये सर्वेक्षण के अनुसार पंजाब में हेरोइन का नशा करने वाले लोग औसतन 1,400 रुपये का नशा कर लेते हैं.
  • अफीम का नशा करने वाले प्रतिदिन 340 रुपये का नशा करते हैं जबकि मेडिकल नशा करने वाले लगभग 265 रुपये प्रतिदिन खर्च करते हैं.
  • पंजाब में नशा लेने वाले कुल लोगों में 89% लोग साक्षर हैं जबकि 83% लोग रोजगार प्राप्त भी हैं.
  • नशे का सेवन करने वाले लोग 53% लोग हेरोइन को प्राथमिकता देते हैं.



पंजाब कैबिनेट के अन्य कदम

पंजाब कैबिनेट के निर्णय के अनुसार राज्य को नशा मुक्त बनाने व भटके हुए युवाओं के पुनर्वास कार्यक्रम की समीक्षा के लिए एक उप-समिति भी बनाई जाएगी. इसमें स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा व सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरूणा चैधरी शामिल होंगे. इस उप-समिति की बैठक प्रत्येक सप्ताह होगी.

पृष्ठभूमि
पंजाब में ड्रग्स तस्करी और नशाखोरी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. राज्य सरकार को इस बार इस मुद्दे पर इसलिए सख्त कदम उठाना पड़ा क्योंकि पिछले एक माह में लगभग 24 युवाओं की ड्रग्स सेवन तथा ओवरडोज़ के कारण मौत हो गयी थी.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News