रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया है.
हैदराबाद में बांग्लादेश के विरुद्ध चल रहे टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने ये कारनामा कर दिखाया है.
डेनिस लिली ने वर्ष 1981 में अपने 48वें टेस्ट मैच 250 विकेट पूरे किए थे. जो अब तक का सबसे कम टेस्ट मैच खेल कर 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 45वें टेस्ट में ही ये कारनामा कर दिखाया. मुशफिकुर रहमान का विकेट लेकर अश्विन ने 250 का आंकड़ा छुआ.
इसके साथ ही अश्विन 250 विकेट लेने वाले भारत के छठें तथा विश्व के 40वें और 12वें स्पिनर बन गए.
अश्विन से पहले भारत की ओर से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311) तथा बिशन सिंह बेदी (266) हैं.
हालांकि सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में लिली के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नंबर आता है जिन्होंने 49 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था.
रविचंद्रन अश्विन को 250 विकेट लेने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के विरुद्ध पहली पारी में 28.5 ओवर में 98 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए.
रविचंद्रन अश्विन के बारे में:
• रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितम्बर 1986 को हुआ था.
• रविचंद्रन अश्विन एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.
• वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाने जाते है.
• रविचंद्रन अश्विन अभियांत्रिकी की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में कैरियर बनाने को प्राथमिकता दी.
• आश्विन ने वर्ष 2006-07 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 20 से भी कम औसत से 31 विकेट लिए.
• उन्होंने वर्ष 2008 में आईपीएल के जरिए शानदार वापसी की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation