अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, इसके भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अब देरी ना हो इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 18 जुलाई 2020 को एक बड़ी बैठक करने जा रहा है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास का के अनुसार भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण शुरू हो सके इसके लिए भूमि पूजन करना आवश्यक है.
अयोध्या का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने हाल ही में अयोध्या का दौरा किया. उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी थे. सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित कर दिया गया था.
पीएमओ में प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे नृपेंद्र मिश्र ने यहां सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की. उन्होंने कहा कि मंदिर की डिजाइन और मॉडल पर एकमत होना इसलिए भी जरूरी है ताकि इंजिनयर इसे फाइनल रूप दे सकें. उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्व धरोहर के साथ एक पर्यटन नगरी के रूप मे विकसित करना है ऐसे में मंदिर निर्माण में कला और संस्कृति का पूरा ध्यान रखना जरूरी है.
ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को होगी. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि 18 जुलाई को ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ बैठक होगी. उसकी तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना को देखते हुए इस बैठक को किया जाना है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निर्णय भी ट्रस्ट की बैठक में होगा.
समतलीकरण का काम शुरू
अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां पर जमीन के समतलीकरण का काम शुरू है, इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी को मंदिर के निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए भी बुलाने की तैयारी है.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष है नृपेंद्र मिश्र
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है. वह यहां पर चार दिन के प्रवास पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव रह चुके नृपेंद मिश्र 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लेंगे. नृपेंद्र मित्र के साथ बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या पहुंचा है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation