Republic Day Parade 2022: देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Prade) हमेशा से भारतीयो के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के अनुसार, इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह मनाने हेतु 75 विमानों के साथ 'सबसे भव्य और सबसे बड़ा' फ्लाईपास्ट होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाईपास्ट का समापन स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ‘अमृत’ फॉर्मेशन में उड़ान भरने वाले सात जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ होगा. भारतीय वायुसेना के अनुसार, इस साल का फ्लाईपास्ट सबसे भव्य और सबसे बड़ा होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे.
फ्लाईपास्ट का समापन
फ्लाईपास्ट चार एमआई-17 विमानों के साथ ध्वज फॉर्मेशन के साथ शुरू होगा. इसके बाद क्रमशः 4 और 5 एएलएच (उन्नत एवं हल्के) हेलीकॉप्टर के साथ रुद्र और राहत फॉर्मेशन होंगे. परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में राफेल, भारतीय नौसेना के मिग 29 के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं.
गणतंत्र दिवस पर पांच मध्य एशियाई देश
गणतंत्र दिवस पर पांच मध्य एशियाई देशों - कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान एवं उजबेकिस्तान का एक दल इस बार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेगा.
पहला गणतंत्र दिवस?
भारत का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को दिल्ली में हुआ था. आपको बता दें कि पुराना किला के सामने स्थित ब्रिटिश स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड पहली बार देखने को मिली. इस समय इस जगह पर दिल्ली का चिड़ियाघर है तथा स्टेडियम की जगह पर नेशनल स्टेडियम स्थित है.
पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के पुराना किला से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने पहली बार तिरंगा झंडा फहराया था. उनके ध्वजारोहण करने के बाद परेड की शुरुआत हुई. सबसे पहले तोपों की सलामी दी गई. तोपों की Sound से पूरा किला गूंज उठा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation