आरके पचनंदा 30 जून 2017 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख बने. भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच उन्होंने अपना कमान संभाल ली है.
आरके पचनंदा आईटीबीपी के 29वें चीफ हैं. चीन से लगी सीमा पर सेना के अलावा आईटीबीपी के 90 हजार जवान भी तैनात हैं और इसी के चलते आरके पचनंदा के सामने जिम्मेदारी काफी अहम हो जाती है.
आरके पंचनंदा के बारे में:
• आरके पंचनंदा पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं.
• आईटीबीपी के प्रमुख के रूप में नियुक्ति से पहले वे डीसीपी दक्षिण (कोलकाता पुलिस), एसपी सीबीआई, सहायक निदेशक एसपीजी, आईजी बीएसएफ, एडीजी सीआई एसएफ, एडीजी (परिचालन) सीआरपीएफ, एडीजी एससीआरबी, पश्चिम बंगाल इत्यादि के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी):
• भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भारतीय अर्ध-सैनिक बल है.
• भारत-चीन संघर्ष के उपरांत देश की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने हेतु 24 अक्टूबर 1962 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) का गठन किया गया था.
• आईटीबीपी 18,700 फुट से ऊपर की ऊंचाई पर स्थित 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करती है.
• आईटीबीपी के जवानों ने विभिन्न खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation