बहरीन की रुथ जेबेट ने 15 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक में आयोजित महिला वर्ग की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीता.
जेबेट यह रेस समाप्त करने वाली इतिहास में दूसरी सबसे तेज़ धावक बनीं. उन्होंने 8 मिनट 59.75 सेकेंड का समय निकाला जबकि उनसे पहले यह रिकॉर्ड रूस की गुलनारा समितोवा गल्किना के नाम है, जिन्होंने यह दौड़ 8 मिनट 58.16 सेकेंड में पूरी की थी.
केन्या की ह्यविन कियेंग को रजत पदक प्राप्त हुआ जबकि अमेरिका की एमा कोबर्न को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
रुथ जेबेट
• उनका जन्म 17 नवम्बर 1996 को हुआ. वे लम्बी दूरी की धावक हैं तथा उन्हें स्टीपलचेज़ स्पेशलिस्ट माना जाता है.
• वर्ष 2013 में उन्होंने केन्या हाई स्कूल चैंपियनशिप में 3000 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ जीती थी.
• वर्ष 2013 में आयोजित अरब एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. उस समय उन्होंने 9:52.47 सेकेंड का समय दर्ज किया.
• एशियन एथलेटिक्स 2013 में उन्होंने सुधा सिंह को 15 सेकेंड से हराते हुए 9:40.84 सेकेंड का समय निकालकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया.
• वर्ष 2014 में उन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीती.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation