सऊदी अरब के सम्राट सलमान ने अपने 31 वर्षीय बेटे मोहम्मद बिन सलमान को देश का अगला प्रिंस नियुक्त किया है. अब तक सऊदी के सुल्तान का भतीजा मुहम्मद बिन नायेफ को उत्तराधिकारी पद हेतु घोषित किया है. उनसे पहले क्राउन प्रिंस रहे 57 साल के नायेफ से धीरे-धीरे सभी शक्तियां छीनी जा रही थीं.
अपने पिता सलमान के बाद अब प्रिंस सलमान सऊदी की गद्दी पर बैठेंगे. नायफ से राजकुमार का क्राउन छीनने के अलावा उनसे देश के सबसे शक्तिशाली आंतरिक सुरक्षा मंत्री का पद भी छीन लिया गया.
सऊदी अरब की न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बिन नायफ जो सालों से आतंकवाद रोधी कार्यक्रमों के लिए काम कर रहे थे उन्होंने साल 2003-06 में अलकायदा समूह के बम विस्फोटों को भी नाकाम कर दिया था, उन्हें अब सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है.
मोहम्मद बिन सलमान के बारे में-
- नए प्रस्तावित राजकुमार प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान, जो रक्षा मंत्री के पद के अलावा एक विशाल आर्थिक पोर्टफोलियो की देखरेख भी करते हैं.
- पहले वह इस रेस में दूसरे स्थान पर थे.
- इससे पहले प्रिंस सलमान अपने पिता के शाही अदालत के प्रभारी थे.
- अब सऊदी सम्राट ने अपने बेटे को शाही परिवार का प्रिंस नियुक्त कर अपार शक्तियां प्रदान की हैं.
- अल अरबिया टेलीविजन के अनुसार राजकुमार को बढ़ावा देने हेतु राज्य की सशक्तीकरण परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया.
- राजा ने मक्का में मोहम्मद बिन सलमान के प्रति वफादारी दिखाते हुए इस बात की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation