सौराष्ट्र ने 70 वर्षों में पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता

Mar 16, 2020, 10:27 IST

सौराष्ट्र ने बंगाल के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. बंगाल की टीम अंतिम बार वर्ष 1989-90 में यह ख़िताब जीती थी.

रणजी ट्रॉफी विजेता टीम
रणजी ट्रॉफी विजेता टीम

सौराष्ट्र की टीम ने 70 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. बंगाल के खिलाफ फाइनल मैच की पहली पारी में हासिल की गई लीड के आधार पर सौराष्ट्र को विजेता घोषित किया गया. सौराष्ट्र की टीम को पहले नवानगर और पश्चिमी भारत के रूप में जाना जाता था. इस टीम से इससे पहले 1936-37 और 1943-44 में ट्रॉफी जीती थी. वर्ष 1950 में इसका नाम बदलकर सौराष्ट्र कर दिया गया और इस घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना शुरू कर दिया.

पिछले सात वर्षों में, सौराष्ट्र टीम तीन बार उपविजेता रही है और यह सौराष्ट्र का चौथा फाइनल था. सौराष्ट्र ने बंगाल के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. बंगाल की टीम अंतिम बार वर्ष 1989-90 में यह ख़िताब जीती थी.

खाली स्टेडियम में मैच

कोरोना वायरस के खतरे के कारण रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खाली स्टेडियम में कराया गया. सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सौराष्ट्र ने 171.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 425 रन बनाए. अर्पित वासवदा ने 106 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 66 रन, अवि बरोथ और विश्वराज जडेजा ने 54-54 रन बनाए.

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

विकेट

टीम

अशुतोष अमन

68

बिहार

जयदेव उनादकट

67

सौराष्ट्र

बिशन सिंह बेदी

64

दिल्ली

डोडा गणेश

62

कर्नाटक

कंवलजीत सिंह

62

हैदराबाद

रणजी ट्रॉफी के बारे में

रणजी ट्रॉफी भारत की प्रथम श्रेणी की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. देश के क्षेत्रीय और राज्य क्रिकेट संघ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. प्रतियोगिता का नाम रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया, जो पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया था. रणजी ट्रॉफी का पहला संस्करण 1934 में आयोजित किया गया था. मुंबई ने 41 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है, जबकि विदर्भ ने दो बार यह खिताब जीता है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News