अमेरिकी सीनेट द्वारा 13 मार्च 2017 को स्वास्थ्य सलाहकार सीमा वर्मा को एक लाख करोड़ डॉलर के सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज (सीएमएस) के प्रबंधक के रूप में चयनित किया गया. सीनेट ने 55 वोट देकर उन्हें विजयी बनाया ताकि वे अमेरिका में स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा सकें.
सीमा वर्मा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चयनित उम्मीदवार हैं. वे भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं जो अमेरिकी सरकार द्वारा वृद्धजनों, निर्धनों तथा विकलांग लोगों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवा की प्रबंधक होंगी.
सीएमएस अमेरिकी सरकार की एजेंसी है जो 130 मिलियन अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम का संचालन करती है.
सीमा वर्मा
• सीमा वर्मा एक स्वास्थ्य परामर्श फर्म एसवीसी इंक की मालिक हैं.
• उन्होंने विभिन्न राज्यों में मेडिकेड कार्यक्रमों का पुनःडिज़ाइन किया जिसमें इंडियाना राज्य मुख्य रूप से शामिल है.
• वे अमेरिका के स्वास्थ्य तथा मानव संसाधन सेवाओं के सचिव टॉम प्राइस को रिपोर्ट करेंगी.
• वर्ष 1993 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेरीलैंड, कॉलेज पार्क से लाइफ साइंस में स्नातक डिग्री प्राप्त की.
• वर्ष 1996 में उन्होंने सार्वजानिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की.
उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 29 नवम्बर 2016 को सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज़ के लिए चुना गया था.
इससे पहले, सदन ने अफोर्डेबल केयर एक्ट जिसे ओबामा केयर के नाम से भी जाना जाता है को रद्द करके उसके स्थान पर दूसरे विधेयेक को लाने हेतु मंजूरी प्रदान की. ट्रम्प द्वारा समर्थित इस विधेयक में ओबामा की स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ बदलाव किये गये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation