टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी एना इवानोविच ने 28 दिसम्बर 2016 को संन्यास की घोषणा कर दी है. 29 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी एना इवानोविक वर्ष 2008 में लगातार 12 हफ्ते तक विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रही थीं. इवानोविक चोट के चलते अगस्त 2016 के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरीं थीं. उन्होंने वर्ष 2016 में केवल 15 मैच ही जीते.
एना इवानोविक के बारे में:
• एना इवानोविक का जन्म 6 नवम्बर 1987 को सर्बिया में हुआ था.
• सर्बिया की ओर से खेलने वाली एना की वर्तमान रैंकिंग विश्व में 65 थी.
• वे वर्ष 2008 में टेनिस जगत की नंबर वन खिलाड़ी भी रही.
• एना इवानोविक ने वर्ष 2008 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.
• वे वर्ष 2007 में फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता की रनरअप रहीं थी.
• वे फ्रेंच ओपन चैंपियन भी रह चुकी हैं.
• एना इवानोविक ने डब्लूटीए के लिए वर्ष 2007, 2008 एवं 2014 मे क्वालीफाई किया था.
• उन्होंने वर्ष 2010 और 2011 में डब्लूटीए का खिताब भी जीता था.
• वे वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता भी रहीं.
• वे वर्ष 2016 में फोर्ब्स 'सबसे अधिक वेतन पाने महिला एथलीटों की सूची में 8वें स्थान पर थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation