दक्षिण कोरिया ने हाल ही में बीजिंग के कन्फ्युशियस इंस्टीट्यूट के चीनी शिक्षकों के लिए नया वीजा जारी करने और नवीकरण का काम रोक दिया है. अमेरिकी मिसाइल प्रणाली स्थापित करने की योजना पर दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है.
विश्व भर में कन्फ्युशियस इंस्टीट्यूट चीन की परंपरागत संस्कृति और भाषा के प्रचार में जुटे हैं. चीन सरकार द्वारा संचालित इस नेटवर्क की दक्षिण कोरिया में दर्जनों शाखाएं हैं. यहां ये शाखाएं स्थानीय कॉलेज की साझीदारी में काम कर रही हैं.
परमाणु शक्ति से लैस उत्तरी कोरिया से उत्पन्न खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया शक्तिशाली अमेरिकी मिसाल विरोधी प्रणाली टीएचएएडी स्थापित करना चाहता है. इस योजना को लेकर सियोल एवं बीजिंग के बीच विवाद विवाद बढ़ता जा रहा है.
चीन को अपनी बैलिस्टिक क्षमता को नजरअंदाज किए जाने का डर सता रहा है. इसे देखते हुए चीन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. चीन के कदम को सियोल आर्थिक प्रतिक्रिया मान रहा है.
दक्षिण कोरिया के बारे में:
दक्षिण कोरिया पूर्वी एशिया में स्थित एक देश है जो कोरियाई प्रायद्वीप के दक्षिणी अर्धभाग को घेरे हुए है. इस देश के पश्चिम में चीन, पूर्व में जापान और उत्तर में उत्तर कोरिया स्थित है.
देश की राजधानी सियोल विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महानगरीय क्षेत्र और एक प्रमुख वैश्विक नगर है. यहां की आधिकारिक भाषा कोरियाई है जो हंगुल तथा हञ्जा दोनो लिपियों में लिखी जाती है. राष्ट्रीय मुद्रा वॉन है.
चीन के बारे में:
चीन विश्व की प्राचीन सभ्यताओं में से एक है जो एशियाई महाद्वीप के पूर्व में स्थित है. चीन की सभ्यता और संस्कृति छठी शताब्दी से भी पुरानी है. चीन की लिखित भाषा प्रणाली विश्व की सबसे पुरानी है जो आज तक उपयोग में लायी जा रही है और जो कई आविष्कारों का स्रोत भी है.
ऐतिहासिक रूप से चीनी संस्कृति का प्रभाव पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों पर रहा है और चीनी धर्म, रिवाज़ और लेखन प्रणाली को इन देशों में अलग-अलग स्तर तक अपनाया गया है.
चीन में प्रथम मानवीय उपस्थिति के प्रमाण झोऊ कोऊ दियन गुफा के समीप मिलते हैं और जो होमो इरेक्टस के प्रथम नमूने भी है जिसे हम 'पेकिंग मानव' के नाम से जानते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation