दक्षिण कोरिया की लेखिका हान कांग को 16 मई 2016 को वर्ष 2016 के लिए अंतरराष्ट्रीय मैन बुकर प्राइज़ से सम्मानित किया गया. उन्हें उनके उपन्यास ‘द वेजीटेरियन’ के लिए यह सम्मान दिया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह लंदन स्थित विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में आयोजित किया गया. लेखक एवं उनके ब्रिटिश अनुवादक द्वारा 72000 डॉलर की इनामी राशि को साझा किया जायेगा. इसे डेबोराह स्मिथ द्वारा अनुवादित किया गया.
द वेजीटेरियन
• यह उपन्यास एक पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है जो शाकाहारी बनने का निर्णय करती है.
• इससे उसके पिता एवं पति उसके साथ बदसलूकी करने लगते हैं.
• उसे अपने बहन के पति से इस विषय में जिज्ञासा को बल मिलता है, येओंग-हाय एक वृक्ष बनने का सपना देखने लगती हैं.
हान कांग
• लेखिका का जन्म दक्षिण कोरिया स्थित ग्वांगजू में हुआ, वे 10 वर्ष की आयु में सियोल चली गयीं.
• उन्होंने योंसिए यूनिवर्सिटी से कोरियाई साहित्य की शिक्षा प्राप्त की.
• वे यी सांग लिटरेरी प्राइज़, टुडेज़ यंग आर्टिस्ट अवार्ड एवं कोरियाई लिटरेचर नावेल अवार्ड जीत चुकी हैं.
• द वेजीटेरियन उनके द्वारा लिखित पहला उपन्यास है जिसका अंग्रेजी में अनुवाद हुआ है, इसके पोर्टोबेलो बुक्स द्वारा 2015 में प्रकाशित किया गया.
• वर्ष 2016 में पोर्टोबेलो बुक्स द्वारा ह्यूमन एक्ट्स प्रकाशित किया गया.
• वे सिओल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट्स में क्रिएटिव राइटिंग सिखाती हैं.
इस उपन्यास को पांच जजों के पैनल द्वारा चयनित किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने की दौड़ में उन्होंने इटालियन लेखक इलेना फेर्रान्ते द्वारा लिखित ‘द स्टोरी ऑफ़ लॉस्ट चाइल्ड’ को भी पछाड़ा.
जजिंग पैनल के बॉयड टोंकिन के अनुसार हान कांग का कार्य अविस्मरणीय एवं प्रेरक है.
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समिति द्वारा मई 2016 के पहले सप्ताह में देखा गया कि अनुवादित साहित्य ब्रिटेन में काफी अधिक बिक रहा है.
मैन बुकर प्राइज़
• इसकी स्थापना वर्ष 1969 में की गयी.
• यह अंग्रेजी साहित्य का विशेष पुरस्कार है.
• विजेता को 50000 पाउंड दिए जाते हैं एवं प्रत्येक चयनित लेखक को 2500 पाउंड दिए जाते हैं.
• अनुमोदित एवं विजेता लेखकों को विश्व भर से खरीददार मिलते हैं.
• साहित्य के लिए चार दशकों से दिए जा रहे इस पुरस्कार को पिछले कुछ वर्षों में ख्याति प्राप्त हुई.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation