इंसानी क्रूरता को खारिज कर और मांस खाना छोड़कर शाकाहारी हो जाने को विषय बनाकर लिखे गए उपन्यास 'द वेजीटेरियन' को 16 मई 2016 को वर्ष 2016 के 'मैन बुकर इंटरनेशनल' पुरस्कार के लिए चुना गया. पुरस्कार समारोह विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम लंदन हान में आयोजित किया गया.
28 वर्षीया डेबोरा स्मिथ ने दक्षिण कोरियाई लेखिका 45 वर्षीया हान कांग की इस क़िताब का अंग्रेजी में अनुवाद किया है. स्मिथ ने 2010 में ही कोरियाई भाषा सीखनी शुरू की थी.
करीब एक दशक पूर्व लिखे गए 188 पेज के इस उपन्यास 'द वेजीटेरियन' को अनुवादिका ने तकरीबन 4 वर्ष पूर्व ही पढा था.
• 'द वेजीटेरियन' अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद होने वाला हैन कांगस का पहला उपन्यास है. उनकी दूसरी किताब ' ह्यूमन एक्ट' भी प्रकाशित हो चुकी है.
• उपन्यास ‘द वेजिटेरियन’ को पोर्टबेलो बुक्स द्वारा प्रकाशित किया गया.
• पांच जजों के एक पैनल ने 155 किताबों में से सर्वसम्मति के साथ ‘द वेजिटेरियन’ को चुना.
• पैनल की अध्यक्षता जाने-माने आलोचक और संपादक बॉएड टोंकिंग ने की.
• चयन समिति के अध्यक्ष बोएड टॉनकिन के अनुसार हैन कैंग का काम अविस्मरणीय, सशक्त और मौलिक था.
मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार-
• मैन बुकर पुरस्कार 1969 में स्थापित किया गया.
• मैन बुकर पुरस्कार अंग्रेजी भाषी दुनिया में अग्रणी साहित्यिक पुरस्कार है.
• विजेता लेखक को पुरस्कार के तहत को 50000 पाउंड और चयनित लेखकों को में से प्रत्येक को 2500 पाउंड की धनराशी से सम्मानित किया जाता है.
• पुरस्कार हेतु चयनित और विजेता लेखकों को दुनिया भर में पाठक और किताब की बिक्री में वृद्धि की गारंटी हो जाती है.
• पिछले चार दशकों से अधिक समय से इससे लेखक को प्रसिद्धी, पाठक और पारितोषक मिल रहा है.
• मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार की राशि 50 हज़ार पाउंड यानि 72 हज़ार डॉलर लेखक और अनुवादक दोनो मे आधी आधी बांटी जाएगी. ट्रॉफी मिलती
• यह पहला मौका है जब पुस्तक के लेखक और अनुवादक, दोनों को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है.
• लेखिका यह पुरस्कार जीतने वाली पहली दक्षिण कोरियाई है.
• इस पुरस्कार की दौड़ में नोबल पुरस्कार विजेता ओरहन पामुक, इतावली लेखक एलेना फ़ेरांटे, अंगोला के वर्डस्मिथ जोस इड्रूडो एग्वालसा, चीनी लेखक यान लियांके और ऑस्ट्रियन उपान्यासकार रॉबर्ट सीथर शामिल थे.
लेखिका के बारे में-
• किताब की अनुवादक स्मिथ जब 21 साल की थीं तो वो केवल अंग्रेज़ी ही जानती थीं.
• अंग्रेज़ी में स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्हें अंग्रेज़ी-कोरियन के अनुवादकों की कमी का पता चला.
• इसके बाद उन्होंने अनुवादक बनने का फ़ैसला किया.
• लेखिका को इस किताब का विचार एक लघुकथा 'द फ्रूट ऑफ़ माई वुमेन' को पढ़ने के बाद आया.
हान कांग के बारे में-
• हान कांग का जन्म ग्वांगजू, दक्षिण कोरिया में हुआ, और दस साल की उम्र में सियोल चले गए.
• उसने कोरियाई साहित्य का अध्ययन योंसिए विश्वविद्यालय में किया.
• उनका उपन्यास ह्युमन एक्ट्स 2016 में पोर्टबेल्लो बुक्स द्वारा प्रकाशित किया गया.
• कांग सोल इंस्टीच्यूट ऑफ आर्ट्स में रचनात्मक लेखन पढ़ाती हैं.
• 45 वर्षीय कांग दक्षिण कोरिया में पहले ही मशहूर हैं.
• वह यी सांग लिटरेरी प्राइज, टुडेज यंग आर्टिस्ट अवार्ड और कोरियन लिटरेचर अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी हैं.
• ‘द वेजिटेरियन’ उनका पहला उपन्यास है,
उपन्यास के बारे में 'शाकाहारी'
• उपन्यास एक गृहणी की कहानी बताता है, जिसमे वह शाकाहारी बनने का फैसला करती है.
• उसके निर्णय उसके पति और उसके पिता को क्रूरता से रोकते हैं.
• इस निर्णय के लिए एक महिला होने के कारण उसे अपनी बहन के पति के जुनून का भी सामना करना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation