एडवर्ड रिटन की अध्यक्षता में फंडामेंटल फिजिक्स में ब्रेकथ्रू पुरस्कार की चयन समिति ने 3 मई 2016 को फंडामेंटल फिजिक्स में स्पेशल ब्रेकथ्रू पुरस्कार की घोषणा की.
यह पुरस्कार गुरुत्वाकर्षण की तरंगों का पता लगाने में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को दिया जाएगा. तरंगों के पता चलने की घोषणा 11 फरवरी 2016 को की गई थी.
3 मिलियन डॉलर का यह पुरस्कार विजेताओं के दो समूहों– लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल– वेव ऑब्जरवेट्री (LIGO) के तीन संस्थापकों के बीच बांटा जाएगा. तीनों को 1 मिलियन डॉलर में समान हिस्सा दिया जाएगा और प्रयोग में समान रूप से योगदान करने वाले 1012 लोगों को बाकी के बचे 2 मिलियन डॉलरों में समान हिस्सा दिया जाएगा.
LIGO के तीन संस्थापक हैं– रोनाल्ड डब्ल्यूपी ड्रेवर, कैलटेक, भौतिकी के प्रोफेसर, सेवानिवृत्त किप एस थ्रोन, कैलटेक, सैद्धांतिक भौतिकी का फिनमैन प्रोफेसर, सेवानिवृत्त; और रेनर वेइस, एमआईटी, भौतिकी के प्रोफेसर, सेवानिवृत्त.
पुरस्कार को साझा करने वाले योगदानकर्ताओं में पेपर लिखने वाले LIGO में शामिल कई संस्थानों और उसके सहयोगी प्रयोग द वर्गो कोलैबोरेशन के 1005 लेखक हैं जिसमें गुरुत्वाकर्षण के तरंगों की खोज के बारे में बताया गया है.
LIGO की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले सात वैज्ञानिकों को भी पुरस्कार की धनराशि में हिस्सा दिया जाएगा.
विजेताओं को 2016 में होने वाले 2017 ब्रेकथ्रू पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में लाइफ साइंसेस और गणित में ब्रेक थ्रू पुरस्कारों के साथ– साथ फंडामेंटल फिजिक्स ( विशेष पुरस्कार से अलग) में सालाना ब्रेकथ्रू पुरस्कार भी दिया जाएगा.
इससे पहले 2013 में स्टिफन हॉकिंग ने स्पेशल ब्रेकथ्रू पुरस्कार जीता था.
लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल– वेब ऑब्जर्वेट्री (LIGO)
• LIGO का गुरुत्वीय तरंग की खोज की कल्पना एवं अनुसंधान और विकास की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी.
• संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन के साथ भागीदारी में कैलटेक और एमआईटी ने 1994 और 2002 के बीच LIGO को बनाया था.
• इसका उद्देश्य गुरुत्वाकर्षण के तरंगों का पता लगाना था जिसकी भविष्यवाणी आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत में की गई थी.
• वर्ष 2010– 2015 के बीच प्रमुख उन्नयन के बाद, इसने लगभग तुरंत गुरुत्वाकर्षण के तरंग को देखा जो पृथ्वी से होकर गुजरते समय अंतरिक्षसमय की संरचना को खराब कर रहा था.
• LIGO के हैनफोर्ड, वाशिंगटन और लिविंगस्टन, लूसियाना स्थित दो 4KM वेधशाला में पता लगाई गई विकृति एक मीटर के billionth of a billionth हिस्से से भी छोटा था.
• दो ब्लैक होल्स से निकलने वाली तरंग जिनका द्व्यमान सूर्य के द्रव्यमान से करीब 30 गुना था, 1.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर एक दूसरे से लिपट रहे थे.
• इस खोज ने गुरुत्वाकर्षणीय तरंग खगोल विज्ञान में एक नए युग की शुरुआत की है जो प्रकृति के कुछ सबसे नाटकीय और हिंसक घटनाओं के साथ– साथ ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में भी बताएगा.
फंडामेंटल फिजिक्स में ब्रेकथ्रू प्राइज
फंडामेंटल फिजिक्स में ब्रेकथ्रू प्राइज उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने मनुष्यों की जानकारी में महत्वपूर्ण योगदान किया हो.
ब्रह्मांड के गहरे रहस्यों पर काम करने वाले सैद्धांतिक, गणितीय और प्रायोगिक, सभी प्रकार के भौतिकशास्त्रविद् के लिए यह खुला है. पुरस्कार कई वैज्ञानिकों को एक साथ भी दिया जा सकता है.
फंडामेंटल फिजिक्स में ब्रेकथ्रू प्राइज और फंडामेंटल फिजिक्स में स्पेशल ब्रेकथ्रू प्राइज मिलनर ग्लोबल फाउंडेशन के अनुदान द्वारा वित्त पोषित होता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation