इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एशेज़ 2023 का पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच था. इस टेस्ट मैच में उन्होंने कई कारनामे भी किये.
साथ ही एशेज़ 2023 के पाचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 रनों से जीत दर्ज की. यह टेस्ट मैच हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इसके साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
A fairytale ending for a legend of the game.
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
Broady, thank you ❤️ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/RUC5vdKj7p
करियर की आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का:
स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इन अपने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने करियर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इन नया इतिहास कायम किया है. केनिंग्टन ओवल, लंदन खेले गए आखिरी एशेज़ टेस्ट मैच में ब्रॉड ने पहली पारी में 49 रन देकर 2 विकेट लिए. ओवल में इंग्लैंड की दूसरी पारी में ब्रॉड ने मिचल स्टार्क की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था.
करियर की आखिरी गेंद पर लिया विकेट:
स्टुअर्ट ब्रॉड अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उन्होंने विकेट के साथ अपने करियर को समाप्त किया. स्टुअर्ट ब्रॉड करियर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने और गेंदबाज़ी में अंतिम गेंद पर विकेट लेने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए है. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में करियर की आखिरी डिलीवरी पर ऐलेक्स कैरी को आउट किया.
आखिरी टेस्ट में ब्रॉड ने झटके चार विकेट:
अपने करियर के आखिरी टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए, पहली पारी में ब्रॉड ने 2 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 विकेट झटके. दोनों पारियों में मिलाकर ब्रॉड ने कुल 8 मेडन ओवर किये. इंग्लैंड ने यह मैच 49 रनों से जीत लिया. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
कैसा रहा ब्रॉड का करियर:
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 9 दिसम्बर 2007 को श्रीलंका के खिलाफ किया था. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 604 विकेट लिए है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.
ब्रॉड ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 30 अगस्त 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 178 विकेट दर्ज है.
T20 इंटरनेशनल की बात करें तो ब्रॉड ने अपने T20 करियर की शुरुआत 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी. T20I में ब्रॉड ने 65 विकेट लिए है.
What a way to bow out….@StuartBroad8 delivering in an Ashes series AGAIN! 🏆
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
What a player 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ugM9oSt0xw
ब्रॉड का बॉलिंग करियर:
फॉर्मेट | मैच | विकेट | बेस्ट | 5 विकेट |
टेस्ट | 167 | 604 | 11/121 | 20 |
वनडे | 121 | 178 | 5/23 | 1 |
T20I | 56 | 65 | 4/24 | 0 |
कुल | 344 | 847 | 5/23 | 21 |
आखिरी टेस्ट के बाद ब्रॉड ने क्या कहा?
अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच के बाद ब्रॉड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा कि यह शानदार था, दर्शक अविश्वसनीय थे. यहां बहुत शोर था. साथ ही उन्होंने कहा कि जब आप ऐसा निर्यण लेते हैं तो आप सोचते हैं कि आपकी आखिरी गेंद क्या होगी इसलिए विकेट लेकर एशेज़ टेस्ट जीतना काफी अच्छा है.
Two GOATs
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
Two best friends.
Two greats of the game.
📺 Who better to sum up a series like no other than these two, take it away Jimmy and Broady 👇#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/YZ4bjDeftS
इसे भी पढ़ें:
ईशान किशन ने तोड़ा सचिन का यह पुराना रिकॉर्ड, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की
जानें कब मून ऑर्बिट में प्रवेश करेगा Chandrayaan-3, पृथ्वी की कक्षा से निकला बाहर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation