भारत के युवा पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने 01 सितम्बर 2020 को शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई. सुमित नागल ने यूएस ओपन के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को मात दी. अब सुमित नागल का अगला मुकाबला डॉमिनिक थीम के साथ होगा.
विश्व रैंकिंग में 124वें पायदान पर मौजूद सुमित नागल ने ब्रैडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से पराजित किया. भारत के टॉप रैंक वाले पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुंचे हैं. नागल ने 1 घंटा 27 मिनट तक चले मुकाबले में ब्रैडली क्लान को शिकस्त दी.
सात साल बाद यह पहला मौक़ा
सात साल बाद यह पहला मौक़ा है जब किसी भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी ने यूएस ओपन में कोई मैच जीता है. उनसे पहले साल 2013 में सोमदेव देववर्मन ने यह उपलब्धि हासिल की थी. तब सोमदेव ने पहले दौर के मुकाबले में स्लोवाक लुकास लाको को 4-6, 6-1, 6-2, 4-6, 6-4 से हराया था. खास बात यह है कि सुमित लगातार दूसरी बार यूएस ओपन के मेन ड्रॉ तक पहुंचे हैं.
पिछले साल पहले दौर के मैच में उन्हें 20 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फ़ेडरर से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पहले सेट में उन्होंने रोजर फ़ेडरर को कड़ी चुनौती दी थी. इस मैच में रोजर फ़ेडरर ने 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत हासिल की थी.
Sumit Nagal is the first Indian man to win a match at the #USOpen in 7 years.
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2020
He's onto the second round after defeating Klahn 6-1, 6-3, 3-6, 6-1.@nagalsumit I #USOpen pic.twitter.com/h30hVPeaWu
मिक्स्ड डबल्स का खिताब
भारत के लिए पहली बार महेश भूपति ने 1999 में मिक्स्ड डबल्स में जापान की आई सुगियामा के साथ यूएस ओपन खिताब जीता था.
सुमित नागल के बारे में
• सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के जैतपुर गांव से हैं. उन्होंने आठ साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था.
• सुमित नागल ने साल 2015 में जूनियर विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीता और वे इसे जीतने वाले छठें भारतीय बने थे.
• सुमित का सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट यूएस ओपन है और उन्होंने ग्रैंडस्लैम करियर की शुरुआत इसी इवेंट से की थी.
• सुमित नागल विश्व के ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यूएस ओपन में रोजर फेडरर के विरुद्ध पहला सेट जीता है.
• उन्होंने अपना पहला मेडल चैलेंजर साल 2017 में जीता था लेकिन वे इस कामयाबी को आगे नहीं ले जा पाए.
• वे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे महेश भूपति को अपना विश्वसनीय सलाहकार मानते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation