भारतीय सिनेमा के चर्चित अभिनेता अक्षय कुमार को टाटा मोटर्स ने अपना ब्रैंड ऐम्बेसडर नियुक्त किया है. टाटा मोटर्स ने उन्हें वाणिज्यिक वाहनों की व्यावसायिक इकाई हेतु ब्रैंड ऐम्बेसडर नियुक्त किया है.
- कंपनी के अनुसार भारतीय सिनेमा के अभिनेता अक्षय कुमार नई भूमिका में टाटा मोटर्स कम्पनी के साथ जुड़ रहे हैं.
- टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के साथ अक्षय कुमार का गठबंधन जनवरी 2017 में आरम्भ किया जाएगा.
- टाटा मोटर्स मल्टी मीडिया कैंपेन हेतु अगले साल जनवरी के प्रथम हफ्ता से कार्य आरम्भ करने जा रही है.
- उत्पाद और निदान के अतिरिक्त वह टाटा मोटर्स द्वारा विपणन क्षेत्र में किए जाने वाले नए प्रयासों और ग्राहक संतुष्टि प्रयासों में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे.
49 वर्षीय अक्षय कुमार के अनुसार टाटा ब्रैंड के साथ हम लोग पले-बढ़े हैं. अब उनके साथ जुड़ना अपने आप में सम्मान की बात है.
टाटा मोटर्स एक बारे में-
- देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स विश्व स्तर वह टॉप 10 ट्रक्स और बस की मैन्यूफैक्चरिंग कर रही है.
- टाटा मोटर्स पिछले 6 दशक से वाणिज्यिक वाहन निर्माण क्षेत्र में कार्यरत है.
- 1 टन से लेकर 49 टन लोड एप्लीकेशन्स के उत्पादों की बेजोड़ श्रृंखला के साथ टाटा मोटर्स भारत में सबसे अग्रणी है.
अक्षय कुमार के बारे में-
- अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर, 1967 को पंजाब प्रांत के अमृतसर शहर में हुआ.
- उनका बचपन का नाम राजीव हरी ओम भाटिया है.
- अक्षय कुमार अब तक 100 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
- उसके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे.
- उन्होंने डोन बोस्को विद्यालय और फिर खालसा कॉलेज में पढ़ाई की.
- मार्शल आर्ट्स (सामरिक कला) की शिक्षा उन्होंने बेंगकोक में प्राप्त की.
- अक्षय कुमार जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर रेसलिंग करते हुए नजर आएंगे.
- अक्षय कुमार जल्द ही दारा सिंह पर बनने वाली बोयोपिक में बतौर हीरो नजर आ सकते हैं.
- टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की व्यवसायिक इकाई के कार्यकारी अधिकारी रवींद्र पिशारोडी के नुसार टाटा मोटर्स की तरह अक्षय भी लोकिप्रय हैं और विश्वसनीयता व जिम्मेदारी निभाते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation