टाटा स्टील यूके ने 29 नवम्बर 2016 को स्पेशलिटी स्टील बिजनस को बेचेने का निर्णय किया. दोनों कंपनियों ने इसके लिए लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. टाटा स्टील यूके के इस बिजनेस को लिबर्टी हाउस खरीदेगा. स्टील बिजनस हेतु फॉर्मर चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने जो स्ट्रैटेजी बनाई थी, उसे बिना किसी बदलाव के लागू किया जा रहा है.
भारतीय मूल के बिजनेसमैन संजीव गुप्ता के स्वामित्व वाली लिबर्टी हाउस को टाटा स्टील यह बिजनेस लगभग 10 करोड़ पौंड (करीब 850 करोड़ रुपये) की एंटरप्राइज वैल्यू पर बेचेगी. ब्रिटेन का प्लांट इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस से स्टील बना सकता है, जिसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में किया जा सकता है.
समझौते के बारे में -
- यह सौदा कॉरपोरेट मंजूरियों और ड्यू डेलिजेंस के अधीन होगा.
- टाटा ने जब जर्मन कंपनी थिसेनक्रुप के साथ विलय के विकल्प पर सहमति जताई थी.
- उससे पहले से गुप्ता ब्रिटेन में टाटा स्टील का प्लांट खरीदने की दौड़ में शामिल थे.
- मिस्त्री ने टाटा स्टील के सीनियर मैनेजमेंट के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था कि टाटा स्टील के ब्रिटिश बिजनस के कुछ हिस्से को या तो बेचा जाए या उसे थिसेनक्रुप जैसी किसी बड़ी यूरोपियन कंपनी के साथ मिला दिया जाए.
- डील की शर्तों के अनुसार छह हफ्तों में डील पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
- गुप्ता के अनुसार से ग्रीन स्टील स्ट्रैटेजी मजबूत होगी और अपने दम पर टिके रहने वाला बिजनस बनाने में मदद मिलेगी. गुप्ता की स्टील स्ट्रैटेजी यह है कि ब्लास्ट फर्नेस के इस्तेमाल से नया स्टील बनाने के बजाय स्टील को रिसाइकल किया जाए.
लिबर्टी हाउस के बारे में-
- लिबर्टी हाउस के साथ लेटर ऑफ इंटेंट के दायरे में साउथ यॉर्कशर की कई एसेट्स शामिल हैं.
- इनमें रॉथरहम इलेक्ट्रिक आर्क स्टीलवर्क्स, स्टॉकब्रिज का स्टील प्योर करने वाला प्लांट और ब्रिंसवर्थ की एक मिल के साथ ब्रिटेन के बॉल्टन और वेडनेसबर्री और चीन के शुझोऊ स्थित सर्विस सेंटर्स हैं.
स्पेशलिटी स्टील के बारे में-
- स्पेशलिटी स्टील में लगभग 1700 कर्मचारी हैं.
- जो एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव और ऑइल ऐंड गैस इंडस्ट्रीज के लिए स्टील बनाते हैं.
- टाटा स्टील में लगभग 1500 कर्मचारी हैं.
- टाटा स्टील यूके ने पिछले नौ वर्षों में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है.
- टाटा स्टील यूके का यह कदम टाटा स्टील के ब्रिटेन के पोर्टफोलियो को पुगर्ठित करने की रणनीति का हिस्सा है.
- कंपनी ने कहा कि वह अपने यूके स्ट्रिप बिजनस के दमदार भविष्य के लिए वह एक ट्रांसफॉर्मेशन प्लान पर कदम बढ़ा रही है.
- टाटा स्टील ने पिछले सप्ताह मिस्त्री की जगह पर ओपी भट्ट को चेयरमैन बनाया.
- टाटा स्टील ने मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को अपने बोर्ड से हटाने के लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग भी बुलाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation