विश्वभर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस (Corona virus) अब जानवरों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के चिड़ियाघर (Bronx Zoo in New York) में एक टाइगर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
अमेरिकी कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला के मुताबिक, ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर (Bronx Zoo) में रखी गई एक मादा बाघिन में कोरोनो वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. बाघ में कोरोना वायरस संक्रमित होने का यह पहला मामला है.
भारत में सभी चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर
भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देशभर के चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी लक्षण / असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से 24X7 जानवरों की निगरानी करें तथा न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू में बाघ को हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहें.
अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. यह अब तक अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के करण हुई सबसे ज्यादा मौत हैं.
कोरोनो वायरस टेस्ट पॉजिटिव
वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स ज़ू की एक ख़बर के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के एक बाघ को कोरोनो वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. चार साल की मादा मलय बाघ का नाम नादिया है. इसके साथ ही साथ तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकी शेर में भी 'सूखी खाँसी' की शिकायत दर्ज की गई है. ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर 16 मार्च से ही जनता के लिए बंद कर दिया गया था.
अन्य केस
इससे पहले बेल्जियम में एक बिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. बेल्जियम के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस मामले की पुष्टि की है. इसके पहले हांगकांग में दो कुत्तों को वायरस से संक्रमित पाया गया था. हांगकांग के कृषि मत्स्य और संरक्षण विभाग का कहना था कि ये ऐसा केस था, जिसमें इंसानों से जानवरों में संक्रमण फैलने की संभावना दिख रही थी.
पृष्ठभूमि
अमेरिका में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है. यह अब इंसानों से जानवरों में पहुंच रहा है, ये बेहद गंभीर मुद्दा है. अमेरिका में 03 लाख 40 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. चीन में दिसंबर 2019 में पहली बार कोरोना वायरस का पता चला था. इसके बाद से विश्वभर में अबतक लगभग 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 2 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation