जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –जनरल बिपिन रावत और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास आदि शामिल हैं.
1.जनरल बिपिन रावत ने एयर डिफेंस कमान का खाका तैयार करने का दिया निर्देश
जनरल बिपिन रावत का 01 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उनका यह पहला फैसला है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने देश की हवा में ताकत बढ़ाने और सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए एयर डिफेंस कमांड को बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं.
सीडीएस का मुख्य उद्देश्य तीनों सेवाओं हेतु समग्र रक्षा अधिग्रहण योजना तैयार करते हुए हथियारों एवं उपकरणों के स्वदेशीकरण को अधिकतम सीमा तक संभव बनाना है. वायु रक्षा कमान के गठन का उद्देश्य देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा अभेद्य बनाना है.
अमेरिका और ईरान का असर विश्व के बाकी देशों पर भी दिखाई दे रहा है. भारत मध्य पूर्वी एशिया पर बहुत ज्यादा निर्भर है. यदि इस क्षेत्र में तनाव बढ़ता है तो भारत के व्यापार के साथ तेल आयात भी प्रभावित होगा. इस वजह से भारत की चिंता भी काफी हद तक बढ़ गई है.
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बरकरार रहता है, तो तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इसका नतीजा यह होगा कि भारत को तेल के लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी. भारत ने ईरान के चाबहार पोर्ट में करोड़ों डॉलर का निवेश कर रखा है. भारत का प्रयास है कि ईरान के रास्ते अफगानिस्तान तक सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके.
3. RBI ने दृष्टिबाधितों की सहायता हेतु ‘मनी मोबाइल’ ऐप लॉन्च किया
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने 01 जनवरी 2020 को ‘मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर’ (मनी) ऐप जारी किया. दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है. आरबीआई ने उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मनी मोबाइल ऐप लांच किया है.
यह ऐप नोट की पहचान के बाद आवाज के माध्यम से हिंदी तथा अंग्रेजी में नोट का मूल्य बताएगा. आरबीआई के तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय बैंक नोट में कई विशेषता होती है. यह ऐप मोबाइल के कैमरे के जरिये नोटों को स्कैन करता है.
4. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जानिए इस पद के बारे में
केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही CDS पोस्ट के लिए सेना के नियमों में संशोधन कर उम्र की सीमा को बढ़ाकर 65 साल किया था. रक्षा मंत्रालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. सीडीएस का दूसरा भूमिका चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष का होगा.
इस पद की मांग सुरक्षा विशेषज्ञ साल 1999 के कारगिल युद्ध के बाद से करते रहे हैं. कारगिल युद्ध के बाद तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में साल 2001 बने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) ने भी तीनों सेनाओं के बीच अच्छे तालमेल स्थापित करने हेतु सीडीएस की सिफारिश की थी.
5. जानें कौन है जनरल मनोज नरवाने जिसने भारत के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला
जनरल मनोज मुकुंद नरवाने की नियुक्ति सेना प्रमुख के तौर पर ऐसे समय में हुई है, जब भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव शीर्ष पर है. सितंबर 2019 में सेना का उप-प्रमुख पद संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे.
सीडीएस का काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना होगा. उन्होंने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था. इसके अतिरिक्त, उन्हें ऑपरेशन पराक्रम मेडल, विशेष सेवा पदक, सम्मान सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
6. Indian Navy ने अपने जवानों के फेसबुक इस्तेमाल पर लगाया बैन
भारतीय नौसेना के अनुसार, जहाजों और नौसैन्य अड्डों पर अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य मैसेंजर्स समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारतीय नौसैनिकों द्वारा फेसबुक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के पीछे मुख्य उद्देश्य संवेदनशील और गोपनीय जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
भारतीय नौसेना के अनुसार, यह फैसला सात नौसैनिकों द्वारा सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करने के बाद उठाया गया है. इसे देखते हुए ही सभी संवेदनशील जगहों पर सेना के स्मार्टफोन उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है.
7. अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, जानिए इस पुरस्कार के बारे में
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमिताभ बच्चन को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन के साथ पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आए.
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ था. वे बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं. दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान हेतु दिया जाता है.
8. भारत ने बनाया रिकॉर्ड, नए साल के पहले दिन जन्म लिए 67385 बच्चे
हाल ही में यूनिसेफ की ओर से जारी की गई 190 देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर है. नए साल पर 2020 की पहली तारीख को पूरी दुनिया में भारत का स्थान पहला है, जहां 67,385 बच्चे पैदा हुए. इसके बाद दूसरे स्थान पर चीन है जहां 46,299 बच्चों ने जन्म लिया.
भारत के बाद चीन, नाइजीरिया, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, अमेरिका, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और इथियोपिया है. विश्वभर में पैदा होने वाले कुल बच्चों का 50 प्रतिशत इन्हीं आठ देशों में है. विश्वभर में 01 जनवरी 2020 को जन्में बच्चों मे अकेले भारत में 17 प्रतिशत बच्चों ने जन्म लिया है.
9. इसरो तमिलनाडु में छोटे उपग्रहों के लिए दूसरा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र बनाएगा
यह पोर्ट तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के थुटुकुडी में बनाया जाएगा. इसका इस्तेमाल छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए किया जायेगा. इसरो प्रमुख के सिवन ने कहा कि सरकार ने चंद्रयान-3 अभियान को भी मंजूरी दे दी है और इस परियोजना पर काम शुरू हो चुका है.
इसरो ने 2020 के लिए 25 मिशनों की योजना बनाई है. के सिवन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिन मिशनों को 2019 में पूरा नहीं किया गया था उन्हें इस साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. के सिवन ने परियोजना की लागत पर कहा कि इस मिशन पर 250 करोड़ रुपये का खर्च होगी.
10. चीन ने अपने सबसे भारी संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
चीन की अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा कहा जा रहा है कि यह मिशन अंतरिक्ष में चीन के लिए संवदेनशील अभियानों हेतु मार्ग प्रशस्त करेगा. यह सफल प्रक्षेपण 2020 में मंगल ग्रह के लिए चीन की योजना की दिशा में एक बड़ा कदम है.
यह सैटेलाईट चीन में स्थित हैनान में वेनचांग प्रक्षेपण स्थल से स्थानीय समयानुसार रात पौने नौ बजे लॉन्ग मार्च-5 द्वारा अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ. यह सैटेलाईट चीन को रेडियो स्टेशनों, टीवी स्टेशनों, रेडियो प्रसारण केंद्रों और केबल नेटवर्कों के लिए रेडियो, टीवी प्रसारण एवं ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation