टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 05 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से उपराष्ट्रपति चुनाव, कल्याशणी राफेल सुविधा, लार्सन एंड टुब्रो शामिल है.
उपराष्ट्रपति चुनावों की घोषणा
संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 05 अगस्त 2017 को सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हुई. यह वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. शाम सात बजे तक परिणाम भी बता दिया जायेगा. भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनावी मैदान में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू हैं, तो वहीं विपक्ष से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी हैं.
मिसाइल निर्माण के लिए 'कल्याणी राफेल सुविधा आरंभ
कल्याणी स्ट्रैटजिक सिस्टम्स लिमिटेड व इज़रायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने 04 अगस्त 2017 को हैदराबाद में अपने संयुक्त उद्यम ‘कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स’ की शुरुआत की. इसके द्वारा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल व अन्य डिफेंस उत्पादों का निर्माण किया जाएगा. इसके द्वारा 500 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा और वेंडर्स व सप्लायर्स के रूप में 2,000 से 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
लार्सन एंड टुब्रो को मॉरिशस में बनाएगी मेट्रो
इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी लार्सन एंड टुब्रो ने अगस्त 2017 में यह घोषणा की कि उसे मॉरिशस सरकार की ओर से 3375 करोड़ रुपये का मेट्रो परियोजना ऑर्डर मिला है. इस परियोजना को सरकार अनुदान के माध्यम से वित्त पोषित करेगी.
हरियाणा में शिक्षकों के मोबाइल फोन उपयोग करने पर प्रतिबंध
हरियाणा के शिक्षा विभाग ने घोषणा की कि कक्षाओं में शिक्षक मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा सकते. शिक्षा विभाग द्वारा जारी हालिया दिशा-निर्देश में कहा गया कि शिक्षक और स्कूल के प्रमुख यदि मोबाइल का कक्षा में इस्तेमाल करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. दिशा-निर्देश के अनुसार अब से कोई शिक्षक कक्षा में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा.
देश में 14 नये एम्स स्थापित करने का प्रस्ताव
स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने लोकसभा में देश में एम्स और स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि केंद्र सरकार का देश के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के विभिन्न चरणों के तहत 14 नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खोलने का प्रस्ताव है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation