टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 01 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से डब्ल्यूएचओ, राष्ट्रीय भोजन आदि शामिल है.
भारत वर्ष 2016 में टीबी से होने वाली मौतों के मामले में पहले स्थान पर: डब्ल्यूएचओ
विश्व भर में सबसे ज्यादा टीबी के मामले भारत में है. वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा टीबी के मामले भारत में सामने आए इसके बाद इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस और पाकिस्तान हैं. टीबी से मरने वाले मरीजों की संख्या एचआईवी पॉजिटिव लोगों की मृत्यु को छोड़कर वर्ष 2015 में 478,000 तथा वर्ष 2014 में 483,000 रही.
खिचड़ी को भारत का राष्ट्रीय भोजन बनाने की योजना
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू खिचड़ी बनाने की शुरूआत करेंगे. तैयार किए गए इस खिचड़ी को अक्षय पात्र फाउंडेशन के जरिए गरीब बच्चों में वितरित किया जाएगा. मंत्रालय का तर्क है कि चाहे अमीर हों या गरीब, खिचड़ी सबका पसंदीदा भोजन है. ऐसा माना जाता है कि यह एक प्रकार से सभी व्यंजनों का राजा है.
पहली बार भारत इजरायल का संयुक्त युद्धाभ्यास 'ब्लू फ्लैग'
इजरायल में होने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेने हेतु C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट सहित 45 सदस्यीय दस्ता 31 अक्टूबर 2017 को रवाना कर दिया. इजरायल भेजे गए भारतीय दस्ते में गरुड़ कमांडो भी शामिल हैं. भारतीय दस्ता यहां 2 से 16 नवंबर तक होने वाले बहुपक्षीय युद्धाभ्यास 'ब्लू फ्लैग-17' में भाग लेगा.
भारतीय नौसेना को 111 हेलिकॉप्टर देने का प्रस्ताव मंजूर
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में लंबे समय से लटके पड़े इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत यह पहला सौदा है, जिसे सरकार ने मंजूरी दी है. इसके अतिरिक्त रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में नौसेना के अग्रिम युद्धपोत के लिए नौ एक्टिव टोड ऐरे सोनर सिस्टम की खरीद के 450 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की.
आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में विराट कोहली और मिताली राज शीर्ष पर
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं. इसके साथ ही गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है. वे तीसरे स्थान पर हैं. मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ शीर्ष पर पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और न्यूजीलैंड की एमी सेटरथवेट भी एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation