टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 06 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से नीति आयोग, लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन आदि शामिल है.
नीति आयोग ने राष्ट्रीय पोषण रणनीति जारी किया
नीति आयोग ने मानवीय विकास, गरीबी में कमी तथा आर्थिक विकास के लिहाज से पोषण को महत्वपूर्ण करार देते हुए राष्ट्रीय पोषण रणनीति में इसे ऊपर रखने का सुझाव दिया है. इस योजना का लक्ष्य राष्ट्रीय विकास कार्यसूची में शामिल करना है.
मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाइक ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. लखनऊ मेट्रो 6 सितंबर 2017 से आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. गाजियाबाद और नोएडा के बाद यह प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां मेट्रो शुरू की जा रही है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/chief-minister-yogi-inaugurates-lucknow-metro-1504681095-2
पांच वर्षों में पांच लाख पाकिस्तानियों को देश वापिस भेजा गया
पिछले पांच वर्षों में सऊदी अरब, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और चीन जैसे देशों से बड़ी संख्या में पाकिस्तानियों को देश वापिस भेजा गया. पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेजने में सऊदी अरब पहले पायदान पर है. इसके बाद यूएई, ओमान, मलेशिया, यूके, तुर्की और ग्रीस का नंबर आता है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपए प्रतिमाह किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने तीन अहम फैसले लिए हैं. जिनमें ई खनन और किसानों के लिए सोलर पोर्टेबल एलिगेशन पंप के अनुदान पर भी निर्णय लिया गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद का निधन
सुल्तान अहमद ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के रूप में यूपीए सरकार के दौरान अपनी सेवाएं दी थीं. अहमद जुलाई 2017 में समाचारों में भी बने रहे थे, उन दिनों उन्हें नारद टीवी स्टिंग ऑपरेशन मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा था. उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच चलाई जा रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation