टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 07 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग, पर्सन ऑफ़ द इयर आदि शामिल है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने यरूशलम को इज़राइल की राजधानी घोषित किया
विश्वभर में पुरजोर विरोध चलने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यरूशलम को इज़रायल की राजधानी के तौर पर मान्यता प्रदान की गयी. व्हाइट हाउस ने 6 दिसंबर 2017 को इस घोषणा की पुष्टि की. इस घोषणा के परिणामस्वरुप अमेरिका द्वारा दूतावास को तेल अवीव से बदलकर यरुशलम किया जायेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति की इस घोषणा से विभिन्न देशों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पांचवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली टी-20 और वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं.
जीएसटी सलाहकार समिति ने रिपोर्ट सौंपी
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए बनी एक सलाहकार समिति ने टैक्स प्रक्रियाओं के सरलीकरण और टैक्स के ऑटोमेटिक रिटर्न के मद्देनजर टैक्स प्रणाली में कई बदलाव करने का सुझाव दिया है. पिछले महीने सरकार ने छह सदस्यों वाली इस समिति का गठन किया था. समिति ने जीएसटी के संबंध में 100 से अधिक सुझाव दिए हैं.
टाइम मैगज़ीन ने ‘साइलेंस ब्रेकर्स’ को पर्सन ऑफ़ द इयर घोषित किया
अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगज़ीन द्वारा 06 दिसंबर 2017 को ‘मी टू अभियान’ की प्रतिभागी महिलाओं को पर्सन ऑफ़ द इयर-2017 चयनित किया है. प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने यौन शोषण, यौन प्रताड़न या यौन हिंसा का खुलासा करने वाली महिलाओं को इस साल का 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया है. पत्रिका ने इन्हें 'द साइलेंस ब्रेकर्स' नाम दिया है. इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे स्थान पर रहे.
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में ताजमहल दूसरे स्थान पर पर आया है. यह ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ट्रिप एडवायजरी द्वारा किए गए सर्वे से पता चला. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में आगरा स्थित ‘ताजमहल’ को दूसरी सबसे अच्छी जगह में शामिल किया गया है. यह सर्वे दुनियाभर के पर्यटकों द्वारा की हुई रेटिंग के आधार पर हुआ है. पहले स्थान पर कम्बोडिया का अंगकोर वाट मंदिर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation