टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 13 जुलाई 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम, जूनो यान शामिल है.
नासा का जूनो यान बृहस्पति के लाल धब्बों तक पहुंचा
जूनो ने महत्वपूर्ण आंकड़े जुटाए हैं जिसे पृथ्वी पर भेजा गया है हालांकि यह आंकड़े पृथ्वी तक पहुंचने में थोड़ा समय लेंगे.
सऊदी अरब ने लड़कियों के स्कूलों में शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दी
सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री अहमद अल ईसा ने 11 जुलाई 2017 को घोषणा की है कि अगले स्कूली सत्र (2017-18) से लड़कियों के लिए शारिरिक शिक्षा का विषय भी शुरू किया जायेगा.
भारत पहली बार थियेटर ओलंपिक्स की मेजबानी करेगा
विश्व का सबसे बड़ा थियेटर समारोह 17 फरवरी से 8 अप्रैल 2018 तक भारत के 15 शहरों में एक साथ आयोजित किया जाएगा. इसका समापन समारोह मुंबई में होगा.
अंटार्कटिका का चौथा सबसे बड़ा हिमखंड टूटा
हिमखंड का आकार लगभग 5,800 वर्ग किलोमीटर है जो भारत की राजधानी दिल्ली के आकार से चार गुना बड़ा है तथा यह गोवा के आकार से डेढ़ गुना बड़ा है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/a-big-iceberg-breaks-off-antarctica-in-hindi-1499924693-2
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को भ्रष्टाचार के आरोप में 10 साल की सजा
लूला डी सिल्वा को यह सजा सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास में भारी गबन और घूस लेने को लेकर दी गई है. कोर्ट ने कहा कि वे सजा के खिलाफ अपील कर जेल से बाहर रह सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation