टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 18 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का, विश्व बैंक शामिल है.
इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने पद से इस्तीफा दिया
कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का का इस्तीफा मंजूर कर लिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लिखे पत्र में कंपनी सेक्रेटरी एजीएस मणीकांत ने इस बात की पुष्टि की. विशाल सिक्का के अनुसार उन्होंने इस्तीफा 'व्यक्तिगत' हमलों के कारण दिया है. विशाल सिक्का को तीन वर्ष पूर्व 2014 में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया. इंफोसिस से जुड़ने से पहले विशाल सिक्का जर्मन कंपनी सैप में निदेशक मंडल के कार्यकारी सदस्य थे.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/perregninfosys-ceo-vishal-sikka-resigns-1503034684-2
एनएचएआई ने मोबाइल ऐप माइ फास्ट टैग और फास्टैग पार्टनर का शुभारंभ किया
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सभी टोल प्लाजा के पास सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से फास्टैग की ऑनलाइन बिक्री करेगा. शुरू किए किए गए मोबाइल इस प्रक्रिया को सरल बनाएंगे और इनसे मोबाइल बटन के क्लिक पर फास्टैग्स की खरीदारी या रीचार्ज कराना संभव होगा.
भारत ने विश्व बैंक के साथ अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किया
यह परियोजना 24.64 मिलियन अमेरिकी डालर की है. इसका वहन पूर्ण रूप से विश्व बैंक का वैश्विक पर्यावरण सुगमता (जीईएफ) ट्रस्ट फंड करेगा. परियोजना की अवधि 5 वर्ष है. इस परियोजना का लक्ष्य वन विभागों और सामुदायिक संगठनों की संस्थागत क्षमता में मजबूती लाना, वन पारिस्थितिक तंत्र सेवाओं को समृद्ध करना और मध्य भारत के उच्च क्षेत्रों में वनों पर निर्भर समुदायों की आजीविका में सुधार करना है.
मशहूर फोटोग्राफर एस पॉल का निधन
एस पॉल पहले भारतीय फोटोग्राफर थे, जिनका परिचय वर्ष 1967 में ब्रिटिश जर्नल ऑफ फोटोग्राफी ने प्रकाशित किया था. एस पॉल का का जन्म वर्ष 1929 में पाकिस्तान के झेंग में हुआ था, लेकिन उन्हें विभाजन के बाद भारत आना पड़ा. यहां आने के बाद वो अपने परिवार के साथ शिमला में बसे.
बीएसएनएल ने मोबाइल वॉलेट का शुभारम्भ किया
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के बाद सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपना मोबाइल वॉलेट का शुभारम्भ कर दिया है. वॉलेट के माध्यम से कंपनी के मौजूदा 10 करोड़ ग्राहक बिल भुगतान या कोई भी ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकेंगे. बीएसएनएल वॉलेट को पेमेंट सिस्टम और डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने तैयार किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation