टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, जानें क्या रखा गया?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के प्रदर्शन ने पूरे देश को रोमांचित किया है. उन्होंने कहा कि अब हॉकी में लोगों की दिलचस्पी फिर से बढ़ी है जो आने वाले समय के लिए सकारात्मक संकेत है. खेल रत्न सम्मान के तहत 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है.
हॉकी के 'जादूगर' कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का हॉकी में अविश्वसनीय योगदान रहा है. उन्होंने अपने आखिरी ओलंपिक (बर्लिन 1936) में कुल 13 गोल दागे थे. इस तरह एम्स्टर्डम, लॉस एंजेलिस और बर्लिन ओलंपिक को मिलाकर ध्यानचंद ने कुल 39 गोल किए, जिससे उनके बेहतरीन प्रदर्शन का पता चलता है.
आरबीआई का बड़ा फैसला, रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने मौद्रिक नीति के मामले में उदार रुख बनाये रखने का निर्णय किया है. हमारे कदम का उद्देश्य वृद्धि को गति देना और अर्थव्यवस्था में संकट को दूर करना है. आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.
रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 फीसदी पर रहेगा. यह वह दर होती है जिसपर बैंकों को उनकी ओर से आरबीआई में जमा धन पर ब्याज मिलता है. रिवर्स रेपो रेट बाजारों में नकदी की तरलता को नियंत्रित करने में काम आती है.
भारत और रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास हुआ शुरू, जानें विस्तार से
13 दिनों तक चलने वाली ये एक्सरसाइज भारत और रूस के बीच की दोस्ती को और प्रगाढ़ करने का काम करेगी. ये अभ्यास दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राड क्षेत्र में प्रुडबोई अभ्यास रेंज में आयोजित की जा रही है. अभ्यास के संचालन में दोनों दलों के विशेषज्ञ समूहों के बीच अकादमिक चर्चा भी होगी.
भारतीय सेना ने दोनों देशों के विशाल सैन्य अभ्यास के बारे में बताते हुए कहा कि 'इंद्र' अभ्यास का 12 वां संस्करण द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में एक और 'मील का पत्थर' होगा और भारत और रूस के बीच लंबे समय से दोस्ती के बंधन को मजबूत करने का काम करेगा.
नई हाइड्रोजन-उत्पादक विधि ने किया ईंधन के निर्माण के लिए ऊर्जा-कुशल मार्ग प्रशस्त
गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे गैसोलीन और कोयले की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक कैलोरी मान होने के अलावा, ऊर्जा को छोड़ने के लिए हाइड्रोजन के दहन से पानी उत्पन्न होता है और इस प्रकार, यह पूरी तरह से गैर-प्रदूषणकारी प्रक्रिया है.
सी. सुब्रमण्यम के नेतृत्व में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे के शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक अभिनव तरीका निकाला है जो उल्लिखित चुनौतियों का एक व्यवहार्य समाधान प्रदान करेगा. इस विधि में बाहरी चुंबकीय क्षेत्र की उपस्थिति में पानी का इलेक्ट्रोलिसिस शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation