Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, हिमालयन फिल्म फेस्टिवल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश के काजा में बना विश्व का सबसे ऊंचा चार्जिंग स्टेशन, जानें इसके बारे में सबकुछ
काजा में इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से काफी फायदा होगा और ग्रीन पर्यावरण के लिए सार्थक रहेगा. अब जो भी पर्यटक इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ स्पीति घूमना आना चाहते है वो आसानी से आ सकते है. उन्हें अब अपनी गाड़ियों के चार्जिंग की चिंता नहीं सताएगी.
काजा सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, यह काजा में 500 फीट पर दुनिया का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन है. यह यहां पहला स्टेशन है. इससे वाहनों के प्रदूषण को रोकने में भी मदद मिलेगी.
Leh Film Festival: लेह में शुरू हुआ पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल, जानें किस फिल्म से होगी शुरुआत
लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर के अलावा 1942-ए लव स्टोरी फिल्म के निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा तथा शेरशाह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और विष्णुवर्धन भी उद्घाटन मौके पर मौजूद रहेंगे. यह पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 5 दिनों तक चलेगा.
इस फिल्म महोत्सव में कई भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें असामी भाषा में बनी इशू, अरुणाचली में बनी क्रासिंग ब्रिज, बंगाली में बनी चटगांव, हिंदी में बनी लेफ्ट या राइट, हिमाचली में बनी मने दे फेरे, लद्दाखी में बनी लजाडोल, मिजो में बनी किमा लाज प्रदर्शित की जाएगी.
Quad Summit 2021: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने की पहली इन-पर्सन समिट की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने भी की शिरकत
व्हाइट हाउस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बिडेन प्रधानमंत्री मोदी, जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. क्वाड सदस्य चार देशों - भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का समूह हैं. यह पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलने वाली क्वाड मीट भी होगी.
क्वाड नेताओं का पहला आभासी शिखर सम्मेलन 12 मार्च, 2021 को आयोजित किया गया था. इस शिखर सम्मेलन में चार देशों - अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के नेताओं ने आभासी तौर पर भाग लिया था. अमेरिका में आयोजित यह क्वाड शिखर सम्मेलन चारों क्वाड नेताओं का पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन है.
Indian Army की बढ़ेगी ताकत, रक्षा मंत्रालय ने 118 अर्जुन टैंक का दिया ऑर्डर
यह ऑर्डर 7,523 करोड़ रुपए का है. इससे भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. इससे भारत के मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगा और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी 2021 को भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को अर्जुन MK-1A सौंपे थे.
Mk-1A अर्जुन टैंक का नया संस्करण है. इसे 72 नई सुविधाओं और अधिक स्वदेशी उपकरणों के साथ बनाया गया है. इसमें फायर पावर, गतिशीलता समेत कई अतिरिक्त फीचर दिए हैं. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 118 अर्जुन टैंक के लिए 23 सितंबर 2021 को हैवी व्हीकल फैक्ट्री चेन्नई को ऑर्डर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, डोर-टू-डोर कोविड 19 वैक्सीन लगाने की दी अनुमति
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में ‘डोर टू डोर’ कोविड टीकाकरण की अनुमति दी गई है. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. डॉ वीके पॉल ने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने उन लोगों के लिए एक प्रावधान किया है जो दिव्यांग हैं और वो टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं.
टीकाकरण अभियान के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश की लगभग 66 फीसदी आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है और 23 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation