टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 मार्च 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य और विश्व वन्यजीव दिवस आदि शामिल हैं.
सरकार ने ‘राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य’ को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया
हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य की सीमा से शून्य से दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील ‘राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य’ क्षेत्र अधिसूचित करता है.
इस अभयारण्य में ताजा पानी में पायी जाने वाली गंगा डॉल्फिन, ताजा पानी के कछुओं की नौ प्रजातियां और पक्षियों की 180 से अधिक प्रजातियां भी पायी जाती हैं. सदियों तक बरसात तथा बाढ़ के कारण मिट्टी के कटने से चंबल घाटी का निर्माण हुआ था.
विश्व वन्यजीव दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है, जानिए इसके बारे में सबकुछ
विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर इन प्रजातियों के संरक्षण और निरंतर प्रबंधन तथा भविष्य की पहलों के लिए समर्थन बढ़ाने हेतु सफल पहल का भी जश्न मनाया जाता है. विश्व के सभी देशों के साथ इस दिन भारत में भी वन्य जीवों हेतु जागरूकता फैलाई जाती है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को 68वें सत्र में 03 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस घोषित किया था. यह दिन 03 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. वन्यजीव दिवस के इतिहास में पहली बार साल 2020 में जलीय जीवों की प्रजातियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
FIH Rankings: भारतीय पुरुष हॉकी टीम चौथे स्थान पर, जानें जर्मनी किस स्थान पर
भारत एफआईएच हॉकी प्रो लीग के पहले तीन दौर में शानदार फॉर्म से पांचवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा. भारत के आगे बढ़ने से ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना एक स्थान नीचे खिसकर पांचवें स्थान पर आ गया.
भारत 2064 अंकों के साथ एफआईएच रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. उसने ओलिंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को पीछे छोड़ा है. अर्जेंटीना के 1964 अंक हैं. भारत महिला वर्ग में 9वें स्थान पर है. नीदरलैंड शीर्ष स्थान पर काबिज है.
दिल्ली में मिला कोरोना वायरस (COVID-19) का पहला मरीज
कोरोना वायरस ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. यहां एक शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अतिरिक्त तेलंगाना के भी एक शख्स को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है.
कोरोना वायरस चीन के बाद ईरान में सबसे तेजी से फैल रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में खुद ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची के बाद अब उप-राष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार भी आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने हेतु दिशानिर्देश जारी किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation