टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 अप्रैल 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
फीफा ने भारत में होने वाला अंडर-17 महिला विश्व कप स्थगित किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 को महामारी घोषित किया है और इससे बचाव के तौर पर फिलहाल ओलिंपिक समेत बड़े टूर्नमेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं. यह टूर्नामेंट 02 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था. फीफा ने 04 अप्रैल 2020 को इसकी घोषणा की.
फीफा ने एक बयान में कहा कि नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. फीफा परिसंघों के कार्यसमूह ने यह फैसला लिया. फीफा परिषद के ब्यूरो ने कोरोना वायरस महामारी के परिणामों से निपटने के लिये इस कार्यसमूह का गठन किया है. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप से पहले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया था.
आईसीएमआर ने कोविड – 19 की जांच के लिए टीबी मशीनों को मंजूरी दी
आईसीएमआर ने हाल ही में जेनएक्पर्ट और ट्रूनेट से जांच कराने से जुड़ी सलाह जारी की. सलाह में कहा गया है कि आईसीएमआर यूएस-एफडीए की तरफ से स्वीकृत रियल टाइम आरटी-पीसीआर सिस्टम जैसे कि जेनएक्सपर्ट और रोशे सीओबीएएस-6800/8800 का उपयोग कोरोना संक्रमण की जांच के लिए किया जा सकेगा.
भारत में कुल 800 ट्रूनेट मशीनें हैं जिनमें से 457 आंध्र प्रदेश में हैं. इन 800 मशीनों में से लगभग 150 से 200 मशीन दो-तरफ़ा मशीनें हैं जो एक घंटे में 16 से 24 नमूनों को संसाधित करने में सक्षम हैं. ट्रूनैट पर एक परीक्षण की लागत 1000 रुपये से 1500 रुपये तक है.
कोविड-19 पर जल्द चर्चा करेंगे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य: UN महासचिव
संयुक्त राष्ट्र के महाचसिव गुटेरेस ने कहा कि अफगानिस्तान में जहां लड़ाई बढ़ गई है. वहां समय आ गया है कि सरकार और तालिबान मिलकर काम करें और लड़ाई छोड़ दें क्योंकि कोरोना वायरस लोगों को प्रभावित कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के महाचसिव ने कहा कि मेरा उद्देश्य अब युद्ध को रोकना है, निर्णय करना नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र के छः प्रमुख अंगों में से एक अंग है. इसका उत्तरदायित्व है अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अनिवार्य निर्णयों को घोषित करने का अधिकार भी है. चीन में दिसंबर 2019 में पहली बार कोरोना वायरस का पता चला था.
अमेरिका में टाइगर को हुआ कोरोना वायरस, भारत में सभी चिड़ियाघर हाई अलर्ट पर
अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. यह अब तक अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के करण हुई सबसे ज्यादा मौत हैं.
इससे पहले बेल्जियम में एक बिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. बेल्जियम के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस मामले की पुष्टि की है. इसके पहले हांगकांग में दो कुत्तों को वायरस से संक्रमित पाया गया था. अमेरिका में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation