टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-सिंगल यूज प्लास्टिक और किसान मन-धन योजना आदि शामिल हैं.
Single-use plastic ban: सिंगल यूज प्लास्टिक क्या है और इसे बैन क्यों किया जा रहा है?
रामविलास पासवान ने पीने के पानी की प्लास्टिक बोतलों पर रोक लगाने के उपायों पर विचार करने हेतु संबंधित मंत्रालयों के अफसरों व निर्माता कंपनियों की बैठक बुलाई थी. उन्होंने कहा की पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने में प्लास्टिक की भूमिका सबसे ज्यादा है. इसके अतिरिक्त मानव तथा मवेशियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहा है.
पीएम मोदी ने साल 2022 तक देश को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने की योजना रखा है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 से होगी. इस बैन से प्लास्टिक बैग, कप, प्लेट्स, छोटे बोतल और प्लास्टिक से बने दूसरे सामान का इस्तेमाल बंद हो जाएगा. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस को दिए गए भाषण में लोगों और सरकारी एजेंसियों से देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री मोदी 12 सितंबर को किसान मन-धन योजना की शुरूआत करेंगे, जानिए इस योजना के बारे में सबकुछ
केंद्र सरकार का इस योजना के पीछे मुख्य उदेश्य वृद्ध किसानों के जीवन को सुरक्षित करना है. इस योजना हेतु अगले तीन साल में करीब 10,774 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस योजना की शुभारंभ से पहले ही बड़ी संख्या में किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना का लाभ पांच करोड़ किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
झारखंड में इसके लिए करीब 10 हजार कॉमन सेंटर शुरू किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के छात्रों को उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की शिक्षा देने हेतु 400 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल तक के ही किसान अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-नेपाल पाइपलाइन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने नेपाल और भारत के आपसी सहयोग को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पाइपलाइन समय से पहले पूरा हो गया. यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन है. फिलहाल भारत तथा नेपाल के बीच पेट्रोलियम उत्पादों का ट्रांसपोर्ट साल 1973 में बनाए गए नियमों के आधार पर ही हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाई जाएगी. यह परियोजना दोनों देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इससे दोनों देश को आर्थिक लाभ होगा. बिहार के बेगूसराय जिले में बरौनी रिफाइनरी से दक्षिण पूर्व नेपाल के अमालेखगंज तक जाने वाले पाइपलाइन से ईंधन का ट्रांसपोर्ट किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ‘राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण’ कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे
केन्द्र सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषण के 12,652 करोड़ रुपये की लागत वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 500 मिलियन से अधिक पशुधन का टीकाकरण है. इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर को मुखपका-खुरपका रोग से बचाना है.
केंद्र सरकार द्वारा कार्यक्रम से 100 प्रतिशत धन प्राप्त होगा. केंद्र सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के लिए साल 2019 से साल 2024 के लिए 12,652 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा होगा तथा साथ ही मवेशियों की सेहत में सुधार भी होगा.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation