टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 मार्च 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - लांसेट रिपोर्ट और मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन शामिल हैं.
बुर्किना फासो में मलेरिया रोधी दवा का सफल परीक्षण किया गया: लांसेट रिपोर्ट
द लांसेट जर्नल में प्रकाशित हालिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में मलेरिया जैसी घातक समस्या से निपटने हेतु मलेरिया जनक मच्छरों की रोधी दवा का परीक्षण किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार ‘आइवरमेक्टिन’ (Ivermectin) नामक इस दवा का विभिन्न लोगों पर परीक्षण किया गया जिसके बाद इसके सकारात्मक नतीजों के बारे में बताया गया है.
शोधकर्ताओं ने इस शोध के लिए 18 सप्ताह के परीक्षण के दौरान मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए मास आइवरमैक्टिन की प्रक्रिया का पालन किया. इस अध्ययन में लगभग 2,700 लोगों पर प्रयोग किया गया. इनमें बुर्किना फासो के 590 बच्चों को भी शामिल किया गया.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया. वे 63 वर्ष के थे. मनोहर पर्रिकर पिछले एक साल से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज अमेरिका के साथ-साथ नई दिल्ली स्थित एम्स और मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीते कुछ समय से तबीयत लगातार खराब चल रही थी. हालांकि, उन्होंने नाक में नोज पाइप लगाए हुए जनवरी 2019 में राज्य का बजट भी पेश किया था और कई अन्य जगहों पर भी सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मनोहर पर्रिकर के निधन से गोवा के सामाजिक राजनीतिक हालात में बहुत बड़ा असर होगा. गोवा में प्रशासनिक कार्यों पर उनकी छाप अमिट रहेगी.
कुपोषित बच्चों का अनुपात सालाना 2 प्रतिशत की दर से घटा: रिपोर्ट
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार देश में कुपोषण के वजह से कमजोर बच्चों का अनुपात वित्त वर्ष 2017-18 में करीब दो प्रतिशत कम होकर 34.70 प्रतिशत पर आ गया. इससे पहले दस वर्ष में कुपोषण में सालाना एक प्रतिशत की दर से कमी दर्ज की गयी थी. एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक सरकारी मुहिम के कारण कुपोषण से बच्चों के शारीरिक विकास में रुकावट से यह कमी आई है.
यूनिसेफ एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्ष 2015-16 से वर्ष 2017-18 के दौरान कुपोषण चार प्रतिशत कम हुआ है. वर्ष 2004-05 से वर्ष 2015-16 की दस वर्ष की अवधि के दौरान छह साल के कुपोषण प्रभावित ऐसे बच्चों के अनुपात में सालाना एक प्रतिशत की दर से 10 प्रतिशत की कमी आयी थी.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का चौथा सत्र केन्या के नैरोबी में संपन्न
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का चौथा सत्र (UNEA-4) हाल ही में केन्या के नैरोबी में संपन्न हुआ. इस सत्र का उद्देश्य पर्यावरण से संबंधित वैश्विक समस्याओं के निदान संबंधी उपायों पर चर्चा करना था. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के चौथे सत्र का विषय था - “पर्यावरण की चुनौतियों तथा सतत उत्पादन व खपत के लिए नवोन्मेषी समाधान”.
इस सत्र में आयोजित सभा में सदस्य देश वर्ष 2030 तक समान लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहमत हुए. सदस्य देशों ने कहा कि वे सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकास के नए मॉडल को अपनाएंगे.
भारत 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा: फीफा
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने घोषणा की कि भारत 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा. हाल ही में अमेरिका के मियामी में फीफा परिषद की बैठक के बाद यह घोषणा की गई है.
इनफैनटिनो द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि 2020 में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबान देश के लिये भारत की पुष्टि कर दी गई है. भारत पहली बार महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरुष फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया था. इसमें इंग्लैंड ने स्पेन को फाइनल में 5-2 से हराकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: नासा ने चांद के इर्द-गिर्द घूम रहे जल अणुओं की खोज की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation