टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 मार्च 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-प्रधानमंत्री मोदी और टोक्यो ओलंपिक 2020 आदि शामिल हैं.
अगले 6 महीनों में दिल्ली में हो सकते हैं 1. 5 मिलियन से ज्यादा कोरोना वायरस के केस: ICMR स्टडी
इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा की गयी ऑप्टिमिस्टिक सेनारिओ स्टडी के मुताबिक दिल्ली में सिम्पटोमैटिक कोरोना वायरस के केसेस अगले दो साल में 20,000 तक हो सकते हैं. दूसरा अध्ययन यह भी है कि अगले 6 महीनों में यह केसेस 1.5 मिलियन तक जा सकते हैं.
ICMR स्टडी द्वारा की गयी ऑप्टिमिस्टिक सेनारिओ में, सिम्पटोमैटिक लोगों का पता लगाने में और उन्हें quarantine में भेजने में कामयाबी हासिल होगी और देश में यह वायरस 62 प्रतिशत तक कम हो जायेगा. भारत की मौजूदा स्ट्रेटेजी के मुताबिक सिर्फ उन सिम्पटोमैटिक मरीज़ो को चेक करना है जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है.
भारत में 21 दिन का लॉकडाउन: जानें, क्या खुला रहेगा, क्या होगा बंद
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए 24 मार्च 2020 को आधी रात से अगले 21 दिन तक देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद अपने ट्वीट में कहा कि मेरे देशवासियों, घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन 21 दिनों के दौरान कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी और क्या बंद हो जाएगा.
टोक्यो ओलंपिक 2020 एक साल के लिए टला, जानें क्या है मुख्य कारण
कोरोना वायरस की वजह से इस साल 24 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक 24 मार्च 2020 को इन खेलों को स्थगित करने पर सहमत हो गए.
कोरोना वायरस के खतरे के कारण कनाडा और ऑस्ट्रेलिया पहले ही टोक्यो ओलंपिक से हटने की घोषणा कर चुके थे. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कनाडा के 314 खिलाड़ियों को भाग लेना था. इससे पहले, ओलंपिक संघ के अधिकारियों ने स्वीकार किया था कि यदि कोरोनो वायरस के कारण ओलंपिक को स्थगित करना है तो वे अन्य योजनाओं पर विचार करेंगे.
रिलायंस ने मुंबई में खोला भारत का पहला COVID-19 अस्पताल, जानें क्या है इसकी विशेषता?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने हाल ही में कहा कि 100 बेड की क्षमता वाले भारत के पहले कोविड-19 समर्पित अस्पताल की स्थापना की है. रिलायंस ने सरकार की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुंबई में एक अस्पताल का निर्माण करवाया है जो पूरी तरह कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से मामलों की कुल संख्या 492 तक पहुंच चुकी है वहीं, इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, यहां 24 मार्च 2020 के दोपहर तक 101 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation