टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 25 मई 2018

May 25, 2018, 16:55 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से समग्र शिक्षा अभियान और आयुष्मान भारत योजना शामिल है.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से समग्र शिक्षा अभियान और आयुष्मान भारत योजना शामिल है.

एचआरडी मंत्रालय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान आरंभ किया गया

•    पांचवी तक के स्कूल में खेल सामग्री के लिए हर साल 5,000 रुपये, दसवीं तक के स्कूल में 10,000 तथा 12वीं तक के स्कूलों में 15,000 रुपये दिए जाएंगे.

•    सभी स्कूलों में एक घंटा फिजिकल एक्टिविटी के लिए देना अनिवार्य होगा.

•    स्कूलों में लाइब्रेरी होना बेहद जरूरी है, इसके लिए केंद्र सरकार स्कूलों को किताबों के लिए हर वर्ष 5,000 से लेकर 20,000 तक की सहायता राशि  मुहैया कराएगा.



डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के साथ प्रस्तावित सिंगापुर बैठक स्थगित की

•  किम जोंग उन को लिखे पत्र में ट्रंप ने कहा कि मैं सिंगापुर में आपके साथ होने वाली बैठक के लिए काफी आशावान था, लेकिन दुख की बात है कि आपके हालिया बयानों में जबरदस्त गुस्सा और खुले तौर पर शत्रुता का आभास झलकता रहा.
 
•   ट्रम्प ने किम जोंग को संबोधित करते हुए कहा, मुझे लगता है कि ऐसे मौके पर इस वार्ता का होना ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मन बदले तो किम इस मुलाकात को दोबारा करने के लिए उन्हें फोन करने या लिखने से नहीं हिचकें.
 
•  ट्रम्प ने लिखा कि आप (उत्तर कोरिया) अपनी परमाणु क्षमता की बात करते हैं, लेकिन हमारी क्षमता इतनी ज्यादा और शक्तिशाली है कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उसे कभी इस्तेमाल करने का अवसर न आए.


भारत और नीदरलैंड के मध्य 50 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये


•    नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा शुरू किए गए इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए.

•    दोनों देशों के संबंधित संस्थानों ने हिंडन बेसिन में ठोस अपशिष्ट और अपशिष्ट जल की 'वेस्ट टू वेल्थ' परियोजना के लिए हाथ मिलाया है.

•    कानपुर व उन्नाव के चमड़ा उद्योग में सहयोग के लिए पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों अपनाने व उत्तर प्रदेश के गन्ना उद्योग में बेहतरीन कृषि उपयोग के जरिए जल के संरक्षण हेतु किये जाने वाले उपायों पर भी समझौता किया गया.



आयुष्मान भारत योजना के तहत 1354 प्रकार की सर्जरी और मेडिकल जांच की दरें तय


•    इस योजना के ड्राफ्ट में 20 से ज्यादा बीमारियों की रोकथाम जैसे कार्डियोलॉजी, कैंसर केयर, न्यूरोसर्जरी और निओनेटल आदि को कवर किया गया है.

•    इन बीमारियों के लिए कीमत को इलाज के आधार पर तय किया गया है.

•    उदाहरण के लिए ऑर्थोपैडिक इलाज में स्किन ट्रैक्शन के लिए जहां एक हजार रुपए तय किए गए हैं वहीं कार्डियो सर्जरी के दौरान आर्च रिप्लेसमेंट के लिए एक लाख साठ हजार रुपए तय किए गए हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News