टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 मई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
मिजोरम ने खेल को दिया उद्योग का दर्जा, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने कहा कि मंत्रिमंडल ने खेल और युवा मामले के विभाग के प्रस्ताव ‘खेल को उद्योग का दर्जा देने’ को मंजूरी दे दी. खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने इस फैसले को ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए कहा कि इससे राज्य में खेल और इससे जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास की शुरूआत होगी.
खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे के अनुसार साल 2010 से राष्ट्रीय स्तर पर यह चर्चा चल रही थी खेल को उद्योग का दर्जा दिया जाए क्योंकि खेल राज्य का मुद्दा है इसमें केंद्र सरकार का सीमित योगदान है. मिजोरम सरकार ने 22 मई 2020 को खेल को उद्योग का दर्जा दिया.
गगनयान मिशन: चार भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में दुबारा शुरू किया प्रशिक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र और ग्लैवकॉस्मॉस, JSC (अंतरिक्ष निगम रोस्कॉस्मॉस का एक हिस्सा) के बीच अनुबंध के तहत चार भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रोस्कॉस्मॉस ने भारतीय ध्वज के साथ स्पेस सूट पहने हुए एक अंतरिक्ष यात्री की तस्वीर भी ट्वीट की है.
साल 2022 में इस 10 हजार करोड़ रुपये रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना के लॉन्च होने की उम्मीद है, और इस वर्ष ही भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ भी होगी. वर्तमान में, भारतीय वायु सेना के चार लड़ाकू पायलट मॉस्को में प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्हें गगनयान मिशन के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है.
भारतीय वायु सेना की 18वीं स्क्वाड्रन तेजस से लैस होगी, जानें विस्तार से
भारतीय वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्क्वाड्रन में हल्के लड़ाकू विमान तेजस को शामिल किया जाएगा और तेजस विमानों वाली भारतीय वायु सेना की यह दूसरी स्क्वाड्रन होगी. तेजस चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है जिसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित किया गया है.
पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाने वाली इस स्क्वाड्रन को 15 अप्रैल 2016 को सेवा मुक्त कर दिया गया था. इससे पहले इसमें मिग-27 विमान शामिल थे. स्क्वाड्रन को 01 अप्रैल 2020 को पुनः शुरू किया गया था. इस स्क्वाड्रन को नवंबर 2015 में राष्ट्रपति द्वारा ध्वज प्रदान किया गया था.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अंतर्राज्यीय पारेषण (ट्रांसमिशन) प्रणाली को कुछ ही घंटों में बहाल कर दिया गया और केन्द्रीय विद्युत सार्वजनिक उपक्रमों ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय बिजली आपूर्ति की बहाली के लिए मानव संसाधन भी प्रदान किए.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने मंत्रालय को निर्देश दिया है कि पहले से उपलब्ध मानव शक्ति/सहायता के अलावा वे एनटीपीसी और पावरग्रिड के माध्यम से अतिरिक्त मानव शक्ति जुटाएं और उन्हें पश्चिम बंगाल के बिजली विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें बिजली सेवा बहाल करने के काम में सहायता मिल सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation