टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से चाइल्ड केयर लीव और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
नासा ने चंद्रमा की सतह पर खोजा पानी, इंसानी बस्तियों को बसाने में मिलेगी सहायता
बड़ी बात यह है कि चंद्रमा की सतह पर यह पानी सूरज की किरणें पड़ने वाले इलाके में खोजी गई है. इससे चांद पर जीवन की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं. नासा ने इस दिशा में लंबे समय से खोज कर रही चंद्रमा की सतह पर पानी होने की पुष्टि होने का घोषणा किया.
सोफिया ने चंद्रमा के दक्षिणी गोलार्ध में स्थित,पृथ्वी से दिखाई देने वाले सबसे बड़े गड्ढों में से एक क्लेवियस क्रेटर में पानी के अणुओं (H2O) का पता लगाया है. पहले के हुए अध्ययनों में चंद्रमा की सतह पर हाइड्रोजन के कुछ रूप का पता चला था, लेकिन पानी और हाइड्रॉक्सिल (OH) की खोज नहीं हो सकी थी.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पुरुष कर्मी भी अब बच्चों की देखरेख के लिए ले सकते हैं छुट्टी
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने के क्रम में बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) का प्रावधान केवल उन पुरुष कर्मचारियों के लिए है जो माता-पिता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें वे कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं जो अविवाहित या विधुर या तलाकशुदा हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक और सुधार के बारे में बताते हुए कहा कि अब दिव्यांग बच्चे की देखभाल के लिए कोई सरकारी कर्मचारी कभी भी चाइल्ड केयर लीव ले सकता है. पहले इसके लिए बच्चे की अधिकतम समय सीमा 22 वर्ष तय की गई थी. कार्मिक राज्यमंत्री ने कहा कि बाल देखभाल अवकाश पर कर्मचारी अब संबंधित प्राधिकारी की पूर्व अनुमति से मुख्यालय छोड़ सकेगा.
एमी कोनी बैरेट बनीं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जज, जानें उनके बारे में सबकुछ
इस वोटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित एमी कोनी बैरेट ने जीत दर्ज की और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की नई जज बन गईं. अमेरिकी सीनेट ने वोटिंग के बाद उनकी जीत की पुष्टि की है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने में बहुत ही कम समय रह गया है.
सीनेट के अनुसार, एमी कोनी के पक्ष में 52 वोट और विरोध में 48 वोट पड़े. इसमें किसी भी डेमोक्रेट ने बैरेट के पक्ष में मतदान नहीं किया था. व्हाइट हाउस ने ट्वीट किया कि 'एमी कोनी बैरेट सर्वोच्च न्यायालय के 115वें एसोसिएट जस्टिस होंगी. एमी कोनी बैरेट को यूएस सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के रूप में शपथ दिलाई गई.
EVM क्या है? जानें ईवीएम के बारे में सबकुछ
बिहार में इस बार तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं. ये चुनाव 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर 2020 के बीच होंगे. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होने वाली है. 28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण का चुनाव 03 नवंबर को है.
भारत में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का प्रयोग साल 1982 में केरल से शुरू हुआ था. पुरानी कागजी मतपत्र प्रणाली की तुलना में ईवीएम के द्वारा वोट डालने और परिणामों की घोषणा करने में कम समय लगता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation