टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 28 मई 2019

May 28, 2019, 18:26 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 मई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीआरडीओ आदि शामिल हैं.

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 मई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीआरडीओ आदि शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे बिम्सटेक के नेता

दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा. सरकार ने इस समारोह में शामिल होने के लिए बिम्सटेक (BIMSTEC) समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है.

बिम्सटेक में पाकिस्तान, मालदीव को छोड़कर सार्क के अन्य देश शामिल हैं. पाकिस्तान से आतंकवाद के मसले पर तनाव के बाद से सार्क के विकल्प के तौर पर भारत सरकार बिम्सटेक को प्रोत्साहित कर रही है. उरी की घटना के बाद साल 2016 में पाकिस्तान में आयोजित सार्क सम्मेलन रद्द होने के बाद से सार्क की बैठक दोबारा नहीं हो पाई. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2014 में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज शरीफ शामिल हुए थे.

पेमा खांडू होंगे अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

अरुणाचल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पेमा खांडू राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वे 29 मई 2019 को अरुणाचल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उन्हें शपथ राज्यपाल बी.डी. मिश्रा दिलाएंगे. इस फैसले की जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दी. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं.

विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले पेमा खांडू को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने 26 मई 2019 को राज्यपाल से मिलकर विधानसभा को भंग करने की अपील की थी. उनका इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया था और राज्य में नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करते रहने को कहा था.

डीआरडीओ ने आकाश-1एस मिसाइल का सफल परीक्षण किया

27 मई 2019 को डीआरडीओ ने आकाश -1एस सतह से वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ का पिछले दो दिनों में यह दूसरा सफल परीक्षण है. यह स्वदेशी साधक युक्त मिसाइल का एक नया संस्करण है. डीआरडीओ ने इससे पहले 24 मई 2019 को राजस्थान के पोखरण में एक सुखोई लड़ाकू विमान से 500 किलोग्राम कटैगरी के एक गाइडेड बम छोड़ने का सफल परीक्षण किया था.

भारतीय वायुसेना ने इससे पहले एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के वायु से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया था. हवा से सतह पर मार करने में सक्षम 2.5 टन वजनी मिसाइल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है. इस मारक क्षमता से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

ISSF वर्ल्ड कप: शूटर सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 27 मई 2019 को जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में नये विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. सौरभ चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया और इस तरह से फरवरी में नयी दिल्ली विश्व कप में बनाये गये 245 अंक के अपने ही पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया.

भारत अब म्यूनिख विश्व कप में तीन स्वर्ण पदक लेकर शीर्ष पर है. चीन एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है. इससे पहले 26 मई 2019 को अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था. सौरभ चौधरी एक भारतीय निशानेबाज हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News