टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
World Hepatitis Day 2020: जानें क्यों मनाया जाता विश्व हेपेटाइटिस दिवस
यह दिवस लोगों में इस बीमारी की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी मनाया जाता है. हेपेटाइटिस होने पर ये शरीर में कई तरह अन्य दिक्कतों का भी कारण बनती है. हाल ही में आए विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों में हेपेटाइटिस का असर उनकी फर्टिलिटी पर पड़ता है.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस वर्ष 2010 से मनाया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चिह्नित किए गए 8 वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई 2010 में एक प्रस्ताव पारित कर यह दिवस मनाने की घोषणा की.
भारत चीनी उत्पादों सहित 370 से अधिक वस्तुओं पर गुणवत्ता प्रतिबंध लगायेगा
इन वस्तुओं में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कागज, ग्लास, रबर का सामान, भारी मशीनरी, स्टील बार और स्टील ट्यूब शामिल हैं. इनमें से अधिकांश आइटम जो भारत ने अपनी गुणवत्ता प्रतिबंध व्यवस्था के तहत शामिल करने की योजना बनाई है, वे बड़े पैमाने पर चीन से आयात किए जाते हैं.
हालांकि कुछ ऐसी वस्तुओं के लिए ये मानक लागू नहीं होंगे जो कम गुणवत्ता में आयात की जाती हैं. मंत्रालय कांडला, JNPT और कोचीन जैसे सरकारी स्वामित्व वाले प्रमुख बंदरगाहों पर अपने अधिकारियों को तैनात करके नए मानकों को लागू करने की योजना बना रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2020: विश्व के 70 फीसदी बाघ भारत में, जानें इस दिवस महत्व
विश्व भर में इस दिन बाघों के संरक्षण से सम्बंधित जानकारियों को साझा किया जाता है और इस दिशा में जागरुकता अभियान चलाया जाता है. विश्वभर में बाघों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक दिन बाघों के नाम समर्पित किया जाता है. विभिन्न देशों में अवैध शिकार एवं वनों के नष्ट होने के वजह से बाघों की संख्या में काफी गिरावट आई है.
विश्व में भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलयेशिया, म्यांमार, नेपाल, रूस, थाईलैंड और वियतनाम में बाघ पाए जाते हैं. भारत के 20 राज्यों में कुल 2,967 बाघ हैं. इनमें से 1,492 बाघ मध्य प्रदेश, कर्नाटक और उत्तराखंड में हैं.
Smart India Hackathon 2020: दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर हैकथॉन को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रैंड फिनाले 1 से 3 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है.
मंत्रालय के अनुसार, इन प्रोटोटाइप के आधार पर स्टार्ट-अप की शुरुआत के बीच की खाईं को समाप्त करना होगा ताकि छात्रों के कौशल का विद्यालयी शिक्षा के दौरान ही अनुप्रयोग में लाया जा सके. सभी मंत्रालयों में आपसी सहयोग और नवाचार कोष्ठ या इन्नोवेश शेल का विकास किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation