टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और भारतीय नौसेना आदि शामिल हैं.
भारत की गीता सभरवाल थाईलैंड में यूएन की ‘रेजिडेंट कॉर्डिनेटर’ नियुक्त
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एनटोनियो गुटेरस ने हाल ही में भारत की गीता सभरवाल को थाईलैंड में संयुक्त राष्ट्र का 'रेजिडेंट कॉर्डिनेटर' नियुक्त किया है. गीता सभरवाल ने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स से डेवलपमेंट मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की हैं.
गीता सभरवाल ने मालदीव समेत पांच एशियाई देशों में विकास, शांति, प्रशासन और सामाजिक नीति में 25 साल तक अपनी सेवा दी है. संयुक्त राष्ट्र एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुआ था.
शहीद दिवस 2020: महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि
बापू की पुण्यतिथि को प्रत्येक साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. गांधीजी अपने जीवनकाल के दौरान अपने विचारों और सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं. इस वर्ष भारत महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि मना रहा है.
महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को कर दी गई थी. नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को गोली मार दी थी. महात्मा गांधी का जन्म 02 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था.
विश्व के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में चार भारत के, टॉप पर बेंगलुरु
दुनिया के दस सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में भारत के चार शहर शामिल हैं. टॉमटॉम ने विश्व के 57 देशों के 416 बड़े शहरों की ट्रैफिक को लेकर एक डाटा तैयार किया था. भारत समेत विश्व भर के शहरों में ट्रैफिक एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में लोग हर साल 243 घंटे ट्रैफिक जाम में बिताते हैं जो 10 दिन और 3 घंटे के बराबर है. इस साल ट्रैफिक जाम के मामले में नई दिल्ली को दुनिया में आठवां स्थान मिला है. बेंगलुरु ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे खराब शहर है.
कोरोना वायरस क्या है? चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हुई
चीन में फैला कोरोना वायरस विश्व के कई देशों में दस्तक दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में भी कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. वुहान से केरल लौटा छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है.
कोरोना वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है. इससे पहले मुंबई और जयपुर सहित देशभर में सात संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. चीन सरकार ने आपातकालीन उपाय के रूप में देश के पांच शहरों को बंद करने की घोषणा की है.
भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में ऑपरेशन ‘वनीला’ की शुरूआत की
भारतीय नौसेना ने हाल ही में मेडागास्कर में चक्रवात से प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता और राहत उपलब्ध कराने हेतु इस ऑपरेशन की शुरूआत की है. भारतीय नौसेना का विशाल उभयचर जहाज आपदाग्रस्त मेडागास्कर को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा.
भारतीय दूतावास एवं मेडागास्कर सरकार के संयुक्त तत्वाधान में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. भारतीय नौसैनिक तूफान के बाद आई बाढ़ से राहत हेतु लोगों के बीच दवाएं और खाद्य सामग्री बांट रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation