टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने जूट सामग्री से होने वाली पैकिंग के अनिवार्यता संबंधी नियमों के विस्तार को मंजूरी दी
कैबिनेट और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में जूट की खेती को बढ़ावा देने और इसके उत्पादन करने वाले किसानों (Jute Farmers) के लिए सरकार ने खास घोषणा किया है. तय किया गया है कि अब से खाद्यान्न की पैकिंग के लिए जूट के बैग व बोरे का इस्तेमाल अनिवार्य होगा.
जूट क्षेत्र पर लगभग 3.7 लाख श्रमिक और कई लाख किसान परिवारों की आजीविका निर्भर है. इसे देखते हुए सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए काफी संगठित प्रयास कर रही है. इसमें कच्चे जूट के उत्पादन और मात्रा को बढ़ाना, जूट सेक्टर का विविधीकरण करना और जूट उत्पादों की सतत मांग को बढ़ावा देना आदि शामिल है.
LTC Voucher Scheme के तहत राज्यों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी आयकर छूट
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा है कि कि केंद्र सरकार के अतिरिक्त अन्य कर्मचारियों को भी मान्य एलटीसी के रूप में दोनों तरफ के किराये पर प्रति व्यक्ति अधिकतम 36,000 रुपये नकद भत्ते के भुगतान पर आयकर छूट का लाभ मिलेगा.
सीबीडीटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अन्य कर्मचारियों को लाभ उपलब्ध कराने के लिये एलटीसी किराये के बराबर नकद भुगतान को लेकर गैर-केंद्रीय कर्मियों को भी आयकर में छूट देने का फैसला किया गया है.
राष्ट्रीय एकता दिवस 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में बाल पोषण पार्क का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करने के बाद केवडिया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया. इससे पहले पीएम मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचकर 'आरोग्य वन' के बाद 'एकता मॉल' और चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क का लोकार्पण किया और 'न्यूट्री ट्रेन' की सवारी भी की.
प्रधानमंत्री मोदी ने केवडिया में 'आरोग्य वन' में स्थित 'आरोग्य कुटीर' का भी भ्रमण किया. आरोग्य वन में 380 प्रजाति के पेड़ हैं. इसमें सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं. यहां उनके उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी उपलब्ध है. आरोग्य वन 17 हेक्टेयर में फैला हुआ है. योग और आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया गया.
विश्व नेताओं ने फ्रांस में आतंकवादी हमले की निंदा की, जानें इसके बारे में सबकुछ
फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार दक्षिण फ्रांस के नीस शहर में कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया. नीस के मेयर ने हमले को आतंकवाद की घटना से जोड़कर बताया है. मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी के मुताबिक हमला शहर के नोट्रे डेम चर्च में या उसके आसपास हुआ.
एक शख्स ने फ्रांस के नीस शहर में नोट्रेड्रम चर्च के बाहर 29 अक्टूबर 2020 को लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार दक्षिण फ्रांस के नीस शहर में कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation