राष्ट्रीय एकता दिवस 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में बाल पोषण पार्क का किया उद्घाटन

Oct 30, 2020, 18:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करने के बाद केवडिया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया. इससे पहले पीएम मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचकर 'आरोग्‍य वन' के बाद 'एकता मॉल' और चिल्‍ड्रन न्‍यूट्रीशन पार्क का लोकार्पण किया और 'न्यूट्री ट्रेन' की सवारी भी की.

Rashtriya Ekta Diwas 2020 Prime Minister inaugurates Sardar Patel Zoological Park in Kevadia in Hindi
Rashtriya Ekta Diwas 2020 Prime Minister inaugurates Sardar Patel Zoological Park in Kevadia in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अक्टूबर 2020 को गुजरात के केवड़िया में बाल पोषण पार्क का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'न्यूट्री ट्रेन' में सवार होकर इस पार्क का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करने के बाद केवडिया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया. इससे पहले पीएम मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचकर 'आरोग्‍य वन' के बाद 'एकता मॉल' और चिल्‍ड्रन न्‍यूट्रीशन पार्क का लोकार्पण किया और 'न्यूट्री ट्रेन' की सवारी भी की.

'चिल्‍ड्रन न्‍यूट्रीशन पार्क' बच्‍चों को पोषण संबंधी जानकारी खेल और खिलौनों के जरिए देने के लिए 35000 वर्ग मीटर में बनाया गया है, इस पार्क में बच्‍चों के घूमने के लिए 'न्यूट्री ट्रेन' भी है. प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के लिए अहमदाबाद पहुंचे जहां वह 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस में भी भाग लेंगे.

आरोग्‍य वन में 380 प्रजाति के पेड़

प्रधानमंत्री मोदी ने केवडिया में 'आरोग्य वन' में स्थित 'आरोग्य कुटीर' का भी भ्रमण किया. आरोग्‍य वन में 380 प्रजाति के पेड़ हैं. इसमें सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं. यहां उनके उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी उपलब्‍ध है. आरोग्य वन 17 हेक्टेयर में फैला हुआ है. योग और आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया गया.

विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित

नर्मदा जिले की केवड़िया कॉलोनी को एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के एक 100 किलो मीटर के रेडियस में राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए खर्च कर करीब 2 दर्जन से अधिक परियोजना को पूरा करेगी जिसमें 400 मकानों का एक आदर्श गांव भी शामिल है.

श्रद्धांजलि अर्पित की

गुजरात पहुंचते ही सबसे पहले वह पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के गांधीनगर स्थित आवास पर गए थे और उन्‍हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेश और नरेश कनोडिया के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की थी जिनका हाल ही में निधन हुआ है. महेश कनोडिया गुजरात के एक संगीतकार और भाजपा के पूर्व सांसद थे, जबकि नरेश कनोडिया एक अभिनेता थे.

राष्ट्रीय एकता दिवस

भारत में हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस होता है. इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती है. सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था. यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है.

भारत जैसा देश, जो विविधताओं से भरा है, जहां धर्म, जाति, भाषा, सभ्यता और संस्कृतियां, एकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए, राष्ट्र की एकता को स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने साल 2014 में राष्ट्रीय एकता दिवस का प्रस्ताव रखा. सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में, केंद्र सरकार ने गुजरात में नर्मदा नदी के पास भारत के लौह पुरुष की एक विशाल मूर्ति का निर्माण किया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News