टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 नवंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की संभावना के साथ ही भारतीय वायुसेना में फ़्रांस के 3 राफेल लड़ाकू विमान शामिल होने के बारे में चर्चा की गई है.
पुर्तगाल के सांसद ड्यूआर्टे पचेको चुने गये इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के नए अध्यक्ष
IPU अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया दूरस्थ इलेक्ट्रॉनिक गुप्त मतदान के माध्यम से हुई. पुर्तगाल के सांसद ड्यूआर्टे पचेको को वर्ष 2020-2023 के लिए IPU - इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया है. इसी तरह, स्विट्जरलैंड से लॉरेंस फेहलमैन राइले और उरुग्वे के बीट्रीज अरगिमन को भी सर्वसम्मति से IPU की कार्यकारी समिति के लिए चुना गया है.
संसद शीतकालीन सत्र 2020: केंद्र दिसंबर-जनवरी में दो सप्ताह का शीतकालीन सत्र करेगा आयोजित
भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर, 2020 और 2 जनवरी, 2021 के बीच आयोजित होने की संभावना है. इस सत्र में ऐसे महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा की जायेगी जिन्हें सरकार जल्दी ही पास करवाना चाहती है, क्योंकि बजट सत्र के शुरू में पहले अध्यक्ष के अभिभाषण पर चर्चा होती है, जिसके बाद यूनियन बजट को पारित किया जाता है. संसद के शीतकालीन सत्र के संबंध में निर्णय पर कोविड-19 का प्रभाव पड़ने की भी संभावना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्दी ही प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करेंगी: आर्थिक मामलों के सचिव
इस 03 नवंबर 2020 को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव, तरूण बजाज ने यह कहा कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना वायरस संकट से प्रभावित अर्थव्यवसथा को गति देने के लिये जल्दी ही एक और प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने मांग को गति देने और पूंजी व्यय बढ़ाने को लेकर ऐसे ही कुछ वित्त उपायों की घोषणा की थी. यह कोविड-19 महामारी फैलने के बाद तीसरा प्रोत्साहन पैकेज था. केंद्र सरकार ने कोविड-19 संकट के प्रभाव से गरीबों और जरूरतमंदों को बचाने और उनकी मदद के लिये मार्च के महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की थी.
Priyanca Radhakrishnan ने रचा इतिहास, बनीं न्यूजीलैंड में पहली भारतीय मूल की मंत्री
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने मंत्रिमंडल में 05 नए मंत्री शामिल किये हैं, जिनमें भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन भी शामिल है. दो सप्ताह पहले जैसिंडा अर्डर्न की लेबर पार्टी ने देश के आम चुनाव 2020 में जबरदस्त जीत हासिल की थी. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न के नेतृत्व में लेबर पार्टी को 49 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, जबकि नेशनल पार्टी को 26.9 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वे पहली भारतीय हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के मंत्रिमंडल में जगह पाई है और उन्होंने सामुदायिक और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री के तौर पर शपथ ली है.
भारतीय वायुसेना को आज मिलेंगे तीन और राफेल लड़ाकू विमान
भारतीय वायुसेना को आज अर्थात 04 नवंबर 2020 को 03 राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे. ये तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद रास्ते में रुके बिना, सीधे भारत पहुंचेंगे और आज शाम को अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. इससे पहले 05 राफेल विमानों का पहला बेड़ा फ्रांस से 28 जुलाई 2020 को भारत पहुंचा था. इन विमानों को 10 सितंबर 2020 को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. इन तीन विमानों की लैंडिंग के साथ ही अब भारत में राफेल लड़ाकू विमानों की कुल संख्या 8 हो जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation